राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इलाकों में छाए घने कोहरे की वजह से गौतमबुद्ध नगर के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिसमें 17 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह हादसा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सिरसा से फरीदाबाद की तरफ जाने वाली सड़क पर हुआ, जहां कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक ट्रक को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद एक बस भी इस भिड़ंत में शामिल हो गई और उसने दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। पानीपत से मथुरा जा रही बस में सवार 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिम्स अस्पताल में भर्ती हुए घायल
हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया गया और यातायात को सामान्य किया गया। घायलों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा था, जिससे सड़क पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी। इस हादसे के चलते एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस के तत्परता से यातायात फिर से सुचारू रूप से चलने लगा।
बीते दिनों भी कोहरे के हुए हादसे
इससे पहले यूपी के मुजफ्फरनगर, इटावा और मथुरा जिलों में गुरुवार को कोहरे के कारण हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए थे। कोहरे के बीच मुजफ्फरनगर में रतनपुरी इलाके में एक ट्रक काली नदी में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, इटावा-कानपुर NH पर एक अज्ञात वाहन ने यात्रियों को ले जा रहे तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें 28 वर्षीय राकेश कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा मथुरा से दिल्ली जा रही उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की बस दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान में 9 आतंकी ढेर, जिसमें लश्कर-ए-इस्लाम के थे 2 कमांडर, 8 सुरक्षाकर्मियों की भी गई जान
गाय पर पूर्व मंत्री का अजीबोगरीब बयान, "जो गौ माता पाले उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार मिले"