हाइलाइट्स
पटना में सबसे बड़े साइबर फ्रॉड से मची खलबलीरिटायर्ड महिला प्रोफेसर से 3 करोड़ 7 रुपये ठगीCBI के फर्जी असफर बनकर किया बड़ा कांड
पटना. बिहार की राजधानी पटना से साइबर फ्रॉड के अब तक के सबसे बड़े मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल पटना में साइबर अपराधियों ने पटना यूनिवर्सिटी की एक रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी की है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के कदमकुआं थानाक्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में पहले तो एक महिला के घर कुछ लोग फर्जी वारंट लेकर पहुंचे. वहीं इसके बाद महिला को साइबर अपराधियों ने सीबीआई के फर्जी अधिकारी बनकर फोन किया और महिला को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार करने की धमकी देकर 3 करोड़ 7 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए.
मामले की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस कॉल और बैंक डिटेल के आधार पर ठगी के इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड महिला प्रोफेसर महिला के घर पर कुछ लोग फर्जी वारंट लेकर पहुंचे. इसी बीच साइबर अपराधियों ने सीबीआई के अधिकारी होने का दावा कर महिला को फोन किया. इस दौरान फर्जी सीबीआई अधिकारी ने महिला से कहा कि आप मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार होने वाली हैं. इसके बाद महिला घबरा गयी और फिर ठगों ने उनसे करोड़ों की ठगी कर ली.
घर पर अकेली रहती है महिला प्रोफेसर
जानकारी के अनुसार पटना विश्वविद्यालय की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर पटना में अकेली रहती हैं. उनके बेटे अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. पिछले कुछ दिनों पहले एक अनजान नंबर से महिला प्रोफेसर के पास फोन आया फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और कहा कि आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है यह सुनते ही महिला प्रोफेसर घबरा गई. कुछ देर के बाद उनके पास एक वीडियो कॉल आया. वीडियो कॉल करने वाला पुलिस की वर्दी में था. इसके बाद साइबर अपराधियों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर लिया. साइबर ठगों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में जांच की विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरने का हवाला दिया और फिर ठगी कर ली.
पटना का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड
वहीं पटना के इस सबसे बड़े साइबर फ्रॉड कांड से पुलिस महकमें में खलबली मच गयी है. साइबर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तारी का डर दिखाकर पूछताछ के नाम पर महिला को दो दिनों तक उनके घर में ही डिजिटल अरेस्ट करके रखा और जांच के नाम पर उनसे 3 करोड़ 7 लाख रुपये ऑनलाइन अपने खाते में मंगवा लिए. बताया जा रहा है कि पटना में साइबर थाने में ठगी का यह सबसे बड़ा मामला है. बता दें, इससे पहले पटना में 2 करोड़ 84 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया था.
Tags: Cyber Fraud, Fake Call, PATNA NEWS, Patna university
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 12:06 IST