मुज़फ्फरपुर:- अगर आप अपने जमीन का भू-लगान जमा करना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑफिसों का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा, घर बैठे भी भुगतान कर सकते हैं. कुछ ही मिनटों में आपका चालान ऑनलाइन माध्यम से जमा हो जाएगा. इसके लिए आप BIHARBHUMI वेबसाइट का रूख कर सकते हैं. इसके कुछ प्रोसेस हैं, जिसे आपको फॉलो करना होगा. बता दें कि सबसे पहले आपको https://biharbhumi.bihar.gov.in/ वेबसाइट को खोल कर “भू-लगान” पर क्लिक करना है, जिसके बाद अगर आप registered User हैं, तो आप अपना मोबाइल नम्बर से आईडी को लॉगिन करें. वहीं आप अगर नए यूजर हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
लगान भुगतान करने की प्रक्रिया
उसके बाद लॉगिन के समय लगान भुगतान करें, पर क्लिक करना होगा. फिर उसके बाद जिस जमाबंदी का लगान भुगतान करना है. उस जमाबंदी का जिला, अंचल, हलका, मौजा और जमाबंदी से संबंधित भाग-पृष्ठ, रैयत नाम, खाता, खेसरा, जमाबंदी सं०, कम्प्यूटराइज्ड जमाबंदी संख्या और भरकर रैयत अपनी जमाबंदी पंजी के पेज को खोजें और उसके बाद अपनी जमाबंदी के आगे दिये गये बटन पर click करें. फिर जमाबंदी और लगान से संबंधित सभी सूचनाएं और बकाया राशि कम्यूटर के स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
ये भी पढ़ें:- अब जाकर खुला राज! घर पर खड़ी गाड़ी का कैसे कट जाता है चालान, शहर में चल रहा बहुत बड़ा फ्रॉड
ऑनलाइन करना होगा भू-लगान
बता दें कि लगान राशि भुगतान करने के लिए अपना नाम, मोबाईल नम्बर और पता लिखकर ऑनलाइन भू-लगान भुगतान करने के लिए वहां आपको क्लिक करना होगा. वहीं अब रैयत को लगान भुगतान करने हेतु वेब पेज दिखाई देगा, जहां लगान भुगतान हेतु दो विकल्प उपलब्ध होंगे. वहीं बता दें कि इसका ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए PNB, IDBI, SBI, UBI, Canara Bank, Bank of Baroda only, UPI-SBI समेत Debit and Credit Card-SBI के माध्यम से भू-लगान के सफल भुगतान के बाद रैयतों को लगान रसीद आपको प्राप्त हो जाएगी. वहीं इस वेबसाइट या किसी भी तरह की फक्कड़ या किसी भी समस्या, शिकायत या सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर 18003456215 जारी किया गया है, जिसपर आप संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:09 IST