हाइलाइट्स
हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व बताया गया है. खिड़कियों को 24 घंटे में कम से कम 20 मिनट के लिए जरूर खोलें.
5 Vastu tips : हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व बताया गया है. ऐसा कहा जाता है कि इसमें जीवन की किसी भी परिस्थिति को ठीक और व्यवस्थित करने के उपाय मिल जाते हैं. वहीं बात जब आती है घर की तो इसके लिए तो अनगिनत उपाय यहां दिए गए हैं. क्योंकि घर से जुड़े कई सारे वास्तु दोष होते हैं जो घर बनने की शुरुआत से लेकर उसमें रखे जाने वाले सामान और घर रहने तक कभी भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.
लेकिन जब आप सही समय पर वास्तु शास्त्र के उपाय आजमाते हैं तो आप अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देते हैं और इससे ना सिर्फ आपका अपना बल्कि पूरे घर और परिवार का जीवन भी सुखमय हो जाता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
यह भी पढ़ें – 32 या 36, कितने गुण मिलना है शुभ? विवाह के लिए कम से कम कितने गुणों का मिलान जरूरी? जानें शादी से पहले की खास बात
1. खिड़कियों के उपाय से दूर करें वास्तु दोष
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपको अपने घर की खिड़कियों को 24 घंटे में कम से कम 20 मिनट के लिए जरूर खोलना चाहिए. ऐसा करने से यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो वह बाहर चली जाती है.
2. नमक के उपाय से दूर करें वास्तु दोष
सभी के घरों में नमक का उपयोग खाने में किया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि यह घर का वास्तु दोष भी दूर करता है. इसके लिए आपको घर में नमक का पोछा लगाना है और साथ ही शाम के समय घर के हर कोने में नमक रखना है और अगले दिन सुबह बाहर फेंक देना है.
3. पानी के उपाय से दूर करें वास्तु दोष
यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो आप इसे पानी से भी दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक कटोरे में पानी लेना है और उसे 4 से 5 घंटे के लिए सूर्य की रोशनी में रखना है. इसके बाद अपने ईष्ट देव का नाम लेकर आम के पत्तों से इस जल को पूरे घर और कोने में छिड़क दें.
4. शंख के उपाय से दूर करें वास्तु दोष
आपके घर में शंख है तो आप उसमें पानी भर कर घर में छिड़कें. इसके अलावा आप कभी भी इसे मंदिर के अलावा अन्य किसी स्थान पर ना रखें, क्योंकि इसमें लक्ष्मी जी का वास होता है. आप शंख की ध्वनि से भी वास्तु दोषों को दूर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें – इमरजेंसी या समय की कमी, भूलकर भी रात में न कटवाएं बाल, जान लें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
5. दीपक के उपाय से दूर करें वास्तु दोष
पंडित जी कहते हैं कि यदि आप अपने घर में रोज सुबह-शाम भगवान के मंदिर में घी का दिया जलाते हैं तो इससे आपके अंदर सकारात्मकता आती है. यही नहीं यह दीपक राहू-केतु ग्रह को भी शांत करता है. यह वास्तु दोष को दूर कर आपके घर में सुख समृद्धि लाने का काम भी करता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 18:09 IST