हाइलाइट्स
नाबालिग महादलित के अपहरण का मामला निकला झूठा. मां ने ही रची थी अपने बेटे के अपहरण की रची झूटी साजिश. अपने चचेरे भाई को अपहरण के केस में फंसाने की साजिश.
जमुई. जिले के सिकंदरा इलाके के एक घर मे बम प्लांट कर 14 साल के एक महादलित लड़के के अपहरण की घटना ने पुलिस को भी उलझा दिया था. इस बीच कानून व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हो रहे थे. लेकिन, अपहरण की यह घटना ही पूरी तरह से फर्जी निकली. इसमें नाबालिग के परिवारवाले ने खेत के मालिक के साथ मिलकर साजिश करते हुए झूठी अपहरण की घटना रच डाली थी. जमीन विवाद में किसी और को मुकदमे में फंसाने के लिए इस झूठी अपहरण की घटना की साजिश रची गई थी, जिसमें नाबालिग की मां और बहन भी शामिल थी. तकनीकी अनुसंधान करते हुए पुलिस ने तथाकथित अगवा किए गए नाबालिग लड़के को बरामद करते हुए उसकी मां बहन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
सिकंदरा थाना में अपहरण का केस दर्ज करने वाली नाबालिग लड़के की मां गिरफ्तारी के बाद बताया कि एक लाख रुपया और दो कट्ठा जमीन के लिए उसने यह साजिश रची थी, जो अभी तक नहीं उसे नहीं मिला. बता दें कि बीते 28 नवंबर को शिवडीह गांव के महादलित टोले की रहने वाली काशी देवी ने पुलिस को सूचना और आवेदन देते हुए अपने 14 साल के बेटे सिंटू कुमार के अपहरण का केस दर्ज कराया था, 10 लाख का फिरौती मांगते हुए अपहरण के इस घटना के दौरान नकाबपोश अपराधियों के द्वारा घर में दो देसी बम भी रखा गया था, जिसे पुलिस की बम निरोधक दस्ता ने जलाकर नष्ट किया था. घर में बम रख अपहरण के इस घटना का केस दर्ज कर पुलिस जब छानबीन की, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच की गई, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
जमीन विवाद में किसी को फंसाने के लिए अपहरण के इस साजिश को फेकन शर्मा नाम के एक शख्स और अगवा हुआ सिंटू की मां काशी देवी और उसकी बहन मिंता कुमारी के अलावा एक और शख्स ने रची थी. फेकन शर्मा और उसकी सहयोगी ने ही पटाखों से देसी बम तैयार किया और पॉलिथीन में बंद कर उसे घर में रख दिया. जिस लड़के सिंटू कुमार के अपहरण की बात बताई गई उसे छिपा दिया गया. इस मामले में पुलिसिया दबिश जब बढ़ने लगी तब सिंटू कुमार अपने घर लौट आया. सूचना मिलने पर पुलिस उसे बरामद कर पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद अपहरण के ऐसे फर्जी घटना का परत दर परत हटते गया.
पुलिस के अनुसार, फेकन शर्मा का चचेरे भाई के साथ जमीनी विवाद चल रहा है, उन्हें ही झूठे अपहरण के केस में फंसाने के लिए यह साजिश रची गई, जिसमें काशी देवी अपनी बेटे के अपहरण की साजिश रची. इसमें उसकी बेटी भी उसका साथ दिया. खुलासा करते हुए एसपी चंद्रप्रकाश ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज कर जब पुलिस छानबीन शुरू की तब पुलिसिया दबिश से लड़के को बरामद कर लिया गया. इसके बाद तकनीकी अनुसंधान और पूछताछ में लड़के की मां ने स्वीकार करते हुए बयान दिया है. उसने बताया कि फेकन शर्मा एवं अभियुक्त द्वारा काशी देवी एवं उसकी बेटी के साथ मिलकर काशी देवी के बेटे के झूठे अपहरण एवं घर में बम रखकर अपने चचेरे भाइयों को झूठे केस में फंसा देने की साजिश की गई थी, पुलिस इन सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Tags: Bihar transgression news, Bihar News
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 10:38 IST