निगम की पाइपलाइन फटने से मकान हुआ धराशाई
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मकानों में दरार आने से लोग डरे हुए हैं. प्रशासन द्वारा ध्यान ना दिए जाने से लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. पल-पल लोगों की जान खतरे में है. अधिकारी हैं कि उन्हें पब्लिक की समस्या देखने का वक्त नहीं मिल रहा है और इधर लोग डर-डर कर जीने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि कोई भी अधिकारी अब तक उनकी सुध लेने नहीं आया.
बता दें कि नगर निगम के वार्ड 64 में भरतपुर गेट के समीप टीले पर बसे शीतला पाइसा मोहल्ला की एक गली में पिछले सात दिनों से निगम के पानी की लाइन से जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा है. यह पानी मकानों की नींव में जा रहा है. इससे मकान कमजोर हो रहे हैं और उनमें दरार आ रही है. इससे मकान-दीवार फट रहे हैं. यहां रेनू चतुर्वेदी, उपेंद्र चतुर्वेदी, अंतू चतुर्वेदी, त्रिलोकी चतुर्वेदी, डाॅ. वैजनाथ गुप्ता और कैलाशनाथ चतुर्वेदी के मकानों में दरार आई हैं. किसी के मकान में दरार आई तो किसी का मकान धराशाई हो गया.
अपनी इस समस्या को लेकर कोई पार्षद से अपनी गुहार लगाता है तो कोई अधिकारियों के आने की राह ताक रहा है. अधिकारियों को फुर्सत नहीं है. लोकल 18 की टीम ने जब ग्राउंड जीरो से यहां का हाल जानने की कोशिश की तो यहां के लोग काफी परेशान दिखे. लोगों को उम्मीद है कि सरकार अपने सरकारी मुलाजिमों को अपने जनता की समस्या देखने के लिए यहां जरूर भेजेगी.
लोगों का कहना है कि ना अधिकारी सुनते हैं और ना ही नगर निगम प्रशासन. मोहल्ले में एक दर्जन से अधिक मकानों में दरारें आ गई हैं. मकान फट गए हैं. एक मकान जो की धाराशाई हो गया उसकी आज तक किसी ने सुध नहीं ली.
यहां के स्थानीय लोगों से जब लोकल 18 ने बातचीत की तो मकान स्वामी का कहना है कि मकान का एक हिस्सा धराशाई हो गया. इसके मलबे के चलते रास्ते से निकलने वाले लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गनीमत रही कि मकान का हिस्सा जब गिरा था तो कोई इस रास्ते से होकर नहीं निकल रहा था.
लोगों को हुआ लाखों का नुकसान
लोकल 18 को स्थानीय लोगों ने बताया कि इन मकानों में नींव से लेकर छत तक दरार आने से बड़े हादसे की आशंका बनी हुई हैं. मकानों में बढ़ते दरार को लेकर लोग चिंतित हैं. कई लोग तो अपने मकानों का ताला लगाकर दूसरी जगहों पर पर चले गए हैं. घरों में दरार आने और मकानों के गिरने से लोगों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ.
अपर नगर आयुक्त बोले ये बात
इस बारे में निगम अधिकारियों को अवगत कराया गया है और वो देखने भी आए लेकिन अभी समस्या का निराकरण नहीं हुआ. फ़ोन पर लोगों की समस्या को लेकर जब बात की गई तो अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि मकान फटने के कारण की जांच की जा रही है. जांच के बाद समस्या का निदान किया जाएगा.
Tags: Local18, Mathura hindi news, Mathura news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 19:46 IST