Delhi AQI: दिल्ली की हवा लगातार जहर होती जा रही है. आलम ये है कि दिल्ली का प्रदूषण इतना भयावह हो गया है कि बाहर खुले में क्या घर में भी सांस लेना मुश्किल हो गया है. दिल्ली में हवा में प्रदूषण को मॉनिटर करने वाली केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने सोमवार तड़के हवा की गुणवत्ता जारी किया. सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली की हवा की गुणवत्ता इस सीजन में सबसे खराब दर्ज की गई. सोमवार की सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 481 तक पहुंच गई, जो दिवाली की सुबह से भी ज्यादा खतरनाक है. आलम, ये है कि सरकार ने हवा में सुधार के लिए कई तरह के सख्त नियमों को लगाते हुए, आज से ग्रैप-4 लागू कर दिया है. इसमें बाहर से आने वाली गाड़ियों के साथ-साथ कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. कक्षा 10 और 12 को छोड़ कर स्कूलों की कक्षाएं बंद कर दी गईं हैं.
सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच गई हैं. दिल्ली में आज की ताजा हवा की गुणवत्ता जानने से पहले ये जान लेते है कि हवा की गुणवत्ता का स्तर कैसे मापते हैं. दिल्ली की एक्यूआई की रीडिंग के आधार पर हवा की गुणवत्ता को छह कैटेगरी में बांटा गया है. शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है.
सोमवार को तड़के दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्थिति में पहुंच गया है. दिल्ली में आज सुबह 7 बजे तक सबसे खराब हवा, द्वारका में 499, सबसे खराब दर्ज किया गया. अशोक विहार और बवाना में 495 एक्यूआई दर्ज किया है. वहीं, अलीपुर में 475, आनंद विहार 487, बवाना 495, द्वारका 499, बुराड़ी 461, आईजीआई 494, मुंडका 495 और नजफगढ़ 493 दर्ज की गई.
Tags: Delhi Air, Delhi aerial pollution, Delhi AQI
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 07:32 IST