Last Updated:February 12, 2025, 19:26 IST
अभिनेता से नेता बने साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी बुधवार को अचानक खबरों में अपने एक बयान के चलते छा गए. 'परंपरा' के नाम पर बेटियों को कम आंकने वाले उनके इस बयान पर हम हंगामा मच रहा है.
हाइलाइट्स
- चिरंजीवी के बयान पर सोशल मीडिया पर विवाद.
- चिरंजीवी ने पोते की चाहत में की टिप्पणी.
- चिरंजीवी के बयान को लिंग भेदभाव बताया गया.
Chiranjeevi Sexist Remark Sparks Controversy: सालों पहले ऐसी बातें हुआ करती थीं कि ‘घर में बेटा होना चाहिए, नहीं तो वंश कैसे आगे बढ़ेगा…’ लेकिन अगर आप सोचते हैं कि अब दुनिया आगे बढ़ गई है और बेटा-बेटी का फर्क खत्म हो गया है तो ये भी सच नहीं है. ये बात साबित की है साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार कहलाने वाले चिंरजीवी ने, जो अपने एक ऐसे ही बयान के चलते खबरों में आ गए हैं. अभिनेता से नेता बने चिरंजीवी बुधवार को अचानक खबरों में अपने एक बयान के चलते छा गए, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘वो अपने बेटे और सुपरस्टार राम चरण, से चाहते हैं कि इस बार वो एक लड़का पैदा करें ताकि उनकी ‘परंपरा बनी रहे’. वह यही नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कहा, ‘मुझे डर है कि कहीं उन्हें फिर से एक लड़की न हो जाए.’ हंसते-हंसते इस तरह की बात करने वाले चिरंजीवी के बयान पर अब कई लोग सोशल मीडिया पर आपत्ति जता रहे हैं.
ब्रह्म आनंदम प्री-रिलीज इवेंट में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा महसूस नहीं होता कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं. ऐसा लगता है जैसे मैं एक गर्ल्स हॉस्टल का वार्डन हूं, जो चारों ओर महिलाओं से घिरा हुआ है.’ वह आगे कहते हैं, ‘मैं कामना करता रहता हूं और कहता रहता हूं (राम) चरण, कम से कम इस बार, एक लड़का हो ताकि हमारी विरासत जारी रहे, लेकिन उनकी बेटी उनकी आंखों का तारा है. मुझे डर है कि कहीं उन्हें फिर से एक लड़की न हो जाए.’
चिरंजीवी के “परंपरा को जारी रखने” के लिए पोते की चाहत वाले बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों का मिक्स रिएक्शन आ रहा है. कुछ लोग जहां इसे एक हल्का-फुल्का मजाक बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे लड़का-लड़की के बीच लिंग भेदभाव को बढ़ावा देने वाला कह रहे हैं. एक यूजर ने X पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए टिप्पणी की, “चिरंजीवी को डर है कि उनके बेटे राम चरण फिर से एक लड़की पैदा करेंगे. 2025 में भी लड़के के वारिस का जुनून जारी है. यह निराशाजनक है, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं है.” एक अन्य यूजर ने कहा, “मेरी एक लड़की है और मैंने सैंकड़ों लोगों से सुना है कि अगली बार लड़का पैदा करो. यह बहुत बुरा लगता है जब लोग चाहते हैं कि हम ऐसी चीजों को नियंत्रित करें, जो हम नहीं कर सकते.”
Chiranjeevi is frightened his lad Ram Charan mightiness person different girl 😡
In 2025, the obsession with a antheral heir continues.
Disappointing, but not astonishing –
PS – I person a miss and I person heard from 100s of radical to springiness commencement to a lad next. It feels horrible erstwhile people… pic.twitter.com/1jP81E0QT3
— Naveena (@TheNaveena) February 12, 2025
बता दें कि चिरंजीवी की दो बेटियां हैं, श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला और वह चार पोतियों के दादा हैं. श्रीजा की नविष्का और निव्रति, और सुष्मिता की समारा और सम्हिता. वहीं उनके बेटे राम चरण और बहु उपासना के भी 20 जून 2023 को बेटी का जन्म हुआ. उनकी बेटी का नाम क्लिन कारा है.
First Published :
February 12, 2025, 19:26 IST