कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पिछले कुछ सालों में इन घटनाओं में ओर इज़ाफा हुआ है. चोरों के बुलंद हौंसले बताते हैं कि इन्हें पकड़े जाने का भी भय नहीं है.कभी धर्मशाला, कभी पालमपुर, कभी पंचरुखी में ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन अगर आप किसी काम से घर से बाहर गए हैं, तो हो सकता है वापिस लौटने पर आपके घर में चोरी हो गई हो, क्योंकि जिस झटना के बारे में हम आपको बताएंगे उससे तो यही लगता है कि चोर कभी भी कहीं भी मौका देख के सेंधमारी कर सकते हैं.
दरअसल, पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत दोदूं राजपूतां पंचायत के हंडाल गांव में एक बंद मकान को शातिरों ने निशाना बनाया. शातिर ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. हंडाल निवासी 65 वर्षीय वीना देवी पत्नी शेषपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह अपने बेटा के परिवार सहित जीरकपुर (चंडीगढ़) में रहती हैं. 14 नवंबर को मरड़ निवासी पंकज कुमार को आंगन में लगी तुलसी में पानी डालने के लिए भेजा तो उसने घर के दरवाजों के ताले टूटे होने की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं. उसी समय मोबाइल पर देखा तो पाया कि 23 अक्टूबर की रात को दो अजनबी व्यक्ति घर में घुसे थे. इसके बाद जब घर आकर देखा तो घर में कमरे के अंदर सामान बिखरा हुआ था। एक 43 इंच का टीवी, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, होम थियेटर, दो कंबल, दो अटैची और दूसरी मंजिल के कमरे से दो लैपटॉप और कपड़े इत्यादि गायब पाए गए. उधर, थाना प्रभारी रक्कड़ किशोर चंद ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन जारी है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Crime News, Himachal pradesh news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 11:57 IST