Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:January 27, 2025, 10:31 IST
Agriculture News : जिले में चना की खेती कर किसान को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. जिले के ग्राम जंगलेशर में एक किसान के द्वारा अपने 3 एकड़ खेत में चना की खेती की गई है, चना की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं...और पढ़ें
चना की खेती
हाइलाइट्स
- चना की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है.
- कीटों से बचाव के लिए कीटनाशक का छिड़काव करें.
- चना की खेती में कम पानी की आवश्यकता होती है.
राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले में चना की खेती कर किसान को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. जिले के ग्राम जंगलेशर में एक किसान के द्वारा अपने 3 एकड़ खेत में चना की खेती की गई है. चना की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं और उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है. तीन एकड़ क्षेत्र में चना की फसल किसान के द्वारा लगाई गई है, मार्केट में चना की अच्छी खासी डिमांड है.
चने की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं जिले में बड़ी मात्रा में चने की खेती किसानों के द्वारा की जा रही है और रबी फसल में दलहन तिलहन फसलों में चने की खेती कर किसान आदमी भर हो रहे हैं उन्हें अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है. राजनांदगांव जिले के जंगलेशर के एक किसान देवराम पटेल के द्वारा अपने 3 एकड़ से अधिक खेत में चना की खेती की गई है और चना की खेती कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं.
वहीं इस संबंध में किसान के पुत्र नविनेश पटेल अभी यह चना तीन 3 साढ़े तीन एकड़ में लगा हुआ है. इसकी बुवाई दिसंबर महीने में की गई है मार्च में चने की फसल की कटाई हो जाती है. समय-समय पर कीट प्रबंधन को लेकर इसमें दवाइयां का छिड़काव किया जाता है. खासकर इल्ली और अन्य कीटों का प्रकोप रहता है, जिसको देखते हुए समय-समय पर दवाइयां का छिड़काव किया जाता है. फसल अगर अच्छी होती है तो अच्छी खासी इनकम चने की खेती से हो जाती है. चने की खेती से अच्छा फायदा होता है. 4 से 5 महीने में चना पाक कर तैयार हो जाता है, जिसे मार्केट में बेचकर अच्छी खासी इनकम इससे की जाती है.
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में की गई है चने की खेती
राजनांदगांव जिले में बड़ी मात्रा में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चने की खेती की गई है. चने की फसल से अच्छा खासा मुनाफा होता है, जिसको ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग के द्वारा किसानों को जागरूक किया गया है और बड़े रखने में इस बार चने की खेती जिले में हुई है और किसानों ने हजारों एकड़ क्षेत्र में चना का उत्पादन लिया है.
धान या अन्य फसलों की अपेक्षा चने में पानी की लगती है काम मात्रा
धान और अन्य फसलों की अपेक्षा चने की फसल में कम मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है. इसके कारण अभी गर्मी के समय में चने की बुवाई खासकर की जाती है, जिससे अच्छी फसल किसानों को हो. कम मात्रा में इसमें पानी की आवश्यकता के साथ ही मुनाफा अच्छा होता है और फसल परिवर्तन से मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहती है, जिसके के कारण किसान चने की बुवाई करते हैं और इससे अच्छा खासा मुनाफा करते हैं.
Location :
Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
January 27, 2025, 10:31 IST
चना की खेती से किसानों को हो रहा मुनाफा, ऐसे करें फसल में इल्ली से बचाव