Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 01, 2025, 11:32 IST
Haryana Fatehabad Accident: फतेहाबाद में धुंध के कारण गाड़ी भाखड़ा नहर में गिरी, 11 लोग लापता। 10 साल का अरमान सिंह बचा, गोताखोर और एनडीआरएफ की टीमें तलाश में जुटी.
फतेहाबाद. हरियाणा के फतेहाबाद में बीती रात को धुंध के चलते एक बड़ा हादसा हुआ. फतेहाबाद के रतिया के सरदारेवाला गांव में 11 सवारों से भरी गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई. गाड़ी सवार शादी से लौट रहे थे. हादसे में तीन लोगों की जान बची है, जबकि बाकी 11 लोग अब भी लापता है. हालांकि, रात को ही गाड़ी को नहर से निकाल लिया गया था. उधर, अब शनिवार सुबह से गोताखोर और एनडीआरएफ की टीमें नहर में गिरे लोगों की तलाश रही हैं. लेकिन 11 घंटे बाद भी इन लोगों का कुछ पता नहीं चला है.
क्रूजर में सवार एक बच्चे की जान किसी तरह बची है और अब बच्चे ने पूरे हादसे को लेकर बात की. अस्पताल में भर्ती 10 साल के बच्चे अरमान सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पंजाब की लादू मंडी में शादी में गए थे. उसके साथ उसके माता पिता और बहन भी मौजूद थी. रास्त में लौटते वक्त धुंध के चलते चालक को सड़क नहीं दिखी तो उनसे गाड़ी को मोड़ने की कोशिश की और गाड़ी सीधी नहर में गिर गई. इस दौरान क्रूजर का अगला शीशा और पिछली खिड़की टूट गई और वह भी नहर में गिर गया. हालांकि, बच्चे ने वॉटर प्रूफ कोट डाला था जिसकी वजह से वह पानी के ऊपर बहता रहा और फिर बच्चा दो घंटे तक पानी के ऊपर उतराता रहा. अहम बात है कि बच्चे को तैरना नहीं आता था.
उधर, क्रूजर में सवार लोगों की पहचान हो गई है. फिलहाल, जरनैल सिंह (40) गांव महमड़ा और 11 साल का बच्चा अरमान और एक अन्य शख्स जिंदा बचे हैं. बाकी लोगों का कुछ पता नहीं है. इनमें बलवीर सिंह पुत्र बग्गा सिंह, जसविंदर सिंह (35) साल पुत्र कुलवंत सिंह वासी रिओद मानसा (पंजाब), छिद्र सिंह (55) पुत्र वधावा सिंह,. झंडो बाईं (65),. छिरा बाई गांव सरपाली मानसा (पजांब), तारो बाईं (60), जगीरो बाई (45), लखविंदर कौर, सहज दीप, कनतो बाईं (45) फतेहपुर, मानसा, संजना (12) और रविन्द्र कौर (35) लापता हैं.
घटना को लेकर सर्च ऑपरेशन
रतिया में हुए इस हादसे को 12 घंटे का वक्त हो गया है. अब तक किसी का कुछ पता नहीं चला है. देर रात को पुलिस प्रशासन और लोगों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था और क्रूजर गाड़ी को निकाल लिया था. लेकिन अब तक लोगों का पता नहीं चला है. नहर में अब व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Location :
Fatehabad,Fatehabad,Haryana
First Published :
February 01, 2025, 11:32 IST