Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 12, 2025, 20:04 IST
Suspended Inspector Mohit Yadav : झांसी में निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव ने जातिवाद का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर हिंदू धर्म छोड़ दिया है. मोहित यादव ने कहा कि मैं सुबह-शाम पूजा करने वाला व्यक्ति हूं. लेकिन बी...और पढ़ें
चौराहे पर खड़े मोहित यादव
हाइलाइट्स
- इंस्पेक्टर मोहित यादव ने हिंदू धर्म छोड़ा.
- जातिवाद से प्रताड़ित होकर धर्म परिवर्तन किया.
- झांसी में इंस्पेक्टर मोहित यादव सस्पेंड हैं.
झांसी : झांसी में तैनात एक इंस्पेक्टर ने अपना धर्म छोड़ दिया है. सस्पेंड चल रहे इंस्पेक्टर मोहित यादव ने हिंदू धर्म छोड़ने की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि झांसी पुलिस लाइन में आरआई से झगड़े के बाद इंस्पेक्टर मोहित यादव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हुई थी. साथ ही उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. मोहित यादव ने अपने घर में लगे देवी देवता की तस्वीरों और पूजन सामग्री को चौराहे पर रख दिया है. मोहित यादव ने कहा कि अब मुझे भगवान की जरुरत नहीं है. न्याय की लड़ाई में किसी ने उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने पूरी जिंदगी भगवान की सेवा की लेकिन अब उनका भरोसा उठ गया है.
मोहित यादव लंबे समय से सस्पेंड चल रहे हैं. 14 जनवरी को पुलिस लाइन में आरआई से मारपीट करने के आरोप में मोहित यादव को सस्पेंड किया गया था. इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मोहित यादव नवाबाद थाना में फूट फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे थे. इसके बाद इंस्पेक्टर मोहित यादव ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए एलाइट चौराहा पर चाय की दुकान खोल ली थी. अब मोहित यादव ने हिंदू धर्म छोड़ने का फैसला लिया है. मोहित यादव ने कहा कि जातिवाद से प्रताड़ित होकर उन्होंने ने ये फैसला लिया है.
जाति के नाम पर हो रहा भेदभाव
इंस्पेक्टर मोहित यादव ने कहा कि वह ऐसे धर्म में नहीं रह सकते हैं जहां जातिवाद के नाम पर भेदभाव किया जाता है. जाति के नाम पर दूसरे के जीवन को कष्ट दें. मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. उच्च पदों पर एक जाति विशेष के लोग बैठे हैं. जो दूसरों को प्रताड़ित करते हैं. मैं अब किसी ऐसे धर्म में जाऊंगा जहां जाति का बंधन ना हो. लोग एक दूसरे की जाति देख कर फैसले ना लेते हो. अपने नए धर्म की घोषणा मैं जल्द करूंगा.
Location :
Jhansi,Jhansi,Uttar Pradesh
First Published :
February 12, 2025, 20:04 IST
चरम पर जातिवाद या पब्लिसिटी स्टंट? निलंबित इंस्पेक्टर ने छोड़ा हिंदू धर्म!