आंध्र प्रदेश: 70 साल की उम्र में जब लोग चलने-फिरने और बैठने में भी दिक्कत महसूस करते हैं, तब अप्पलम्मा का जज्बा देखते ही बनता है. महेश बाबू, एनटीआर, प्रभास जैसे तेलुगु फिल्मों के हीरो के डायलॉग बोलने के साथ-साथ वह उन्हीं की तरह काम भी करती हैं, खलनायकों से लड़ती हैं और उन्हें पीटती हैं. आइए जानते हैं इस अद्भुत अप्पलम्मा के बारे में, जो इस उम्र में भी यूट्यूब स्टार बन चुकी हैं.
अप्पलम्मा का गृह नगर और परिवार
पालेम अप्पलम्मा, पेद्दा कर्री वाणी, कविती मंडल, श्रीकाकुलम जिले का एक छोटा सा गांव है, जहां अप्पलम्मा का जन्म हुआ था. वह एक मछुआरा परिवार से ताल्लुक रखती हैं और अपने पति द्वारा तालाब में लाई गई मछलियों को बेचकर अपना गुजारा करती थीं. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, लेकिन शादी के बाद उम्र के कारण वह घर तक ही सीमित रहती थीं.
सोशल मीडिया पर अप्पलम्मा की सफलता की शुरुआत
अब असली कहानी शुरू होती है. अप्पलम्मा के पोते शिव ने अपनी दादी के साथ कुछ मजेदार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए. इन वीडियो में अप्पलम्मा फिल्मी संवादों और झगड़ों की नकल करती थीं, जिसे लोग बहुत पसंद करते थे. तीन साल पहले अप्पलम्मा ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू किया और कुछ ही समय में उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए.
यूट्यूब चैनल और लाखों सब्सक्राइबर्स की सफलता
अप्पलम्मा के अभिनय और संवादों की लोकप्रियता बढ़ी और इसी के साथ यूट्यूब पर “अप्पलम्मा” नाम से उनका आधिकारिक चैनल लॉन्च किया गया. इस चैनल के माध्यम से अप्पलम्मा के अभिनय वीडियो ने लाखों सब्सक्राइबर्स जुटाए. उनका चैनल तेजी से वायरल हो गया और इसने लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली.
अप्पलम्मा का जज्बा और प्रेरणा
जब अप्पलम्मा के सहकर्मियों ने उनसे पूछा कि इस उम्र में अभिनय और लड़ाई-झगड़े उनके लिए जरूरी हैं, तो उन्होंने कहा, “अगर पूरी दुनिया मेरे पोते की खुशी के लिए बनाए गए इन वीडियो पर हंसेगी, तो मुझे उनकी खुशी का कारण बनकर बहुत खुशी होगी.” यह शब्द उनकी निस्वार्थ भावना और जज्बे को दर्शाते हैं.
दर्द और संघर्ष के बावजूद अभिनय की निरंतरता
70 साल की उम्र में अप्पलम्मा को रेत में दौड़ते और कूदते हुए रील बनाना काफी मुश्किल होता है. कभी उनके पैरों में चोट लग जाती है, तो कभी आंसू दुखने लगते हैं, लेकिन अप्पलम्मा इन सभी परेशानियों के बावजूद दवा निगलकर, अपने पोते के दिए गए संवादों में अभिनय करती हैं. यही कारण है कि लोग उन्हें देखकर प्रशंसा करते हैं और उनकी जिंदादिली की सराहना करते हैं.
Tags: Ajab Gajab, Andhra Pradesh, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 14:51 IST