देहरादून की शिखा बिष्ट वेस्ट वुड पर खूबसूरत पेंटिंग्स करती है
देहरादून. अपनी हॉबी और अपने पैशन के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं. उन्हीं में से एक है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वाली शिखा बिष्ट. इन्होंने एमसीए की पढ़ाई करने के बाद नौकरी करना शुरू किया था और कोविड में नौकरी जाने के बाद उन्होंने अपनी हॉबी को ही अपना प्रोफेशन बना लिया. उन्होंने कारपेंटर से बची हुई लकड़ी लेकर उस पर पेंटिंग्स और रेजिन करना शुरू किया. वह नेचर बेस पर सारी पेंटिंग्स बनाती हैं. शिखा द्वारा बनाये गए एनीमेशन सबका ध्यान खींचते हैं. कार्टून लवर्स के लिए ये बहुत आकर्षक हैं, जिनकी कीमत 400 रुपये से शुरू होती है.
देहरादून के आर्टिस्ट शिखा बिष्ट ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा है कि वह बचपन से ही पेंटिंग करती आई हैं. जब भी उन्हें वक्त मिलता था, तो वह पेंटिंग्स कर लेती थी. उन्होंने बीसीए और एमसीए करने के बाद प्राइवेट नौकरी की. कोविड के दौरान जब वह नौकरी को छोड़ घर पर थी, तब उन्होंने लकड़ी पर पेंटिंग करना शुरू कर दिया और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उस पर पेंटिंग शेयर करने लगी. उन्हें ऑर्डर आने लगे, तो उन्होंने इसी को ही अपने पेशे के रूप में अपना लिया. शिखा बताती हैं कि वह फर्नीचर फैक्ट्री और कार्पेंटर्स के पास जाकर वहां से बची हुई लड़कियों के टुकड़े इकट्ठा करती हैं और फिर उस पर पेंटिंग्स करती हैं. इस पर शाइनिंग लाने के लिए वह उसके ऊपर रेजिन की लेयर चढ़ा देती हैं. उन्होंने बताया कि वह प्रदर्शनियों के अलावा ऑर्डर पर भी काम करती हैं. उनके बनाए गए उत्पाद उत्तराखंड ही नहीं बल्कि दिल्ली और दूसरे राज्यों में भी भेजे जाते हैं. शिखा की चेन, फ्रिज मैग्नेट, कप रखने वाली प्लेट से लेकर क़ई तरह की चीजों पर पेंटिंग करती हैं और कस्टमर की जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज भी करती हैं. शिखा ने बताया कि वह जब प्राइवेट नौकरी करती थी, तो 20 से 25 हजार रुपये महीना ही कमा पाती थी. लेकिन अब 30 से 50 हजार रुपए महीने तक की आमदनी उनकी हो जाती है.
आप कैसे ले सकते हैं ये उत्पाद?
शिखा बताती हैं कि वह नेचर से जुड़ी पेंटिंग्स ज्यादा करना पसंद करती हैं, वहीं एनिमे भी वह बनाती हैं, जिन्हें बच्चे और यंगस्टर्स काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी इन्हें बनवाना चाहते हैं तो आप इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सम्पर्क कर सकते हैं.
Tags: Hindi news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 15:26 IST