Ahmedabad News: क्या कभी सुना है कि 54 रुपये के बाजार भाव वाला ऑस्ट्रेलियाई डालर कोई व्यक्ति ओपन मार्केट में 40 रुपये में दे दे. भला हर डालर पर कोई क्यों 14 रुपये का नुकसान खाएगा. अहमदाबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां पुलिस ने सस्ते में डालर बेचने वाले कुछ लोगों को अरेस्ट किया. जांच के दौरान पता चला कि यह शख्स नकली ऑस्ट्रेलियाई डालर को लोगों को सस्ते में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे. इन युवकों ने एक सेट-अप तैयार किया हुआ था, जहां नकली नोटों की छपाई की जाती थी. इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड भारतीय मूल का एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक है.
पुलिस के मुताबिक चायर की दुकान पर एक मुलाकात के बाद इन लोगों ने ऑस्ट्रेलिया जाने की इच्छे रखने वाले लोगों से ठगी का पूरा गोरखधंध शुरू किया. गुप्त सूचना के आधार पर पहले 24 वर्षीय रौनक राठौड़ को 119 नकली ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के साथ अरेस्ट किया गया. फिर 24 वर्षीय खुश पटेल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड 36 वर्षीय मौलिक पटेल है. वो साल 2012 से सिडनी में रह रहा है और अब उसके पास ऑस्ट्रेलियाई नागरिक भी है. बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया में वो सात ट्रकों के साथ ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता है.
पुलिस ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मौलिक सरगासन में प्रमुख बंगलों में रहता था. वह कुछ महीने पहले ही शहर लौटा था. मौलिक ने 20 वर्षीय ध्रुव देसाई और अन्य आरोपियों के साथ एक चाय की दुकान पर मीटिंग के दौरान पूरा प्लान बनाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “दोनों ने गांधीनगर औद्योगिक प्रदर्शनी से एक हाई-टेक प्रिंटिंग मशीन खरीदी और हाई-क्वालिटी वाले कागज पर नकली नोट छापना शुरू कर दिया. उनका इरादा नकली नोटों को 40 रुपये प्रति ऑस्ट्रेलियाई डॉलर पर बेचना था, जो कि आधिकारिक दर 54 रुपये से काफी कम है ताकि वे ऑस्ट्रेलिया जाने वाले लोगों को निशाना बना सकें.”
Tags: Ahmedabad latest news, Ahmedabad News, Crime News
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 10:17 IST