चिराग का 100% स्ट्राइक रेट झारखंड में भी बरकरार, 24 के बहाने होगी 25 की सियासत

3 hours ago 1

चतरा/पटना. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा राम विलास ने लोकसभा चुनाव 2024 की तरह ही झारखंड विधानसभा चुनाव अपने 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट को बरकरार रखा है. दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पांचों पर जीत हासिल की थी. एक बार फिर झारखंड विधानसभा चुनाव में एलजेपीआर का 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट देखने को मिला है. दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव में मात्र 1 सीट चतरा पर चुनाव लड़ रही चिराग की पार्टी ने फिर से अपने स्ट्राइक को बरकरार रखा है. चतरा से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के प्रत्याशी जनार्दन पासवान चुनाव जीत चुके हैं.

जनार्दन पासवान ने आरजेडी की रश्मि प्रकाश को हराकर चुनाव जीत लिया है. इसी के साथ ही जनार्धन पासवान और उनके पार्टी के नेता चिराग पासवान ने यह भी साबित कर दिया है कि उनका पार्टी का जलवा न सिर्फ में है बल्कि झारखंड में भी चिराग पासवान लोकप्रिय हैं. हालांकि झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन, इस बीच एनडीए की सहयोगी चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास को झारखंड से खुशखबरी मिल रही है. अब ऐसे में इस रिजल्ट का असर बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है.

दरअसल जिस तरह से बीते 2 बड़े चुनावों में चिराग पासवान की पार्टी ने बेहतर परिणाम दिए है इससे निश्चित तौर पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की हिस्सेदारी बढ़ सकती है. चिराग पासवान एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं एनडीए के अंदर चिराग पसावन का कद और अधिक बढ़ेगा.

बता दें, चतरा में झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर को चुनाव हुए थे. चतरा विधानसभा पर इंडिया गठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की रश्मि प्रकाश और एनडीए की ओर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जनार्दन पासवान के बीच मुख्य मुकाबला रहा. 2019 के चुनाव में चतरा से राष्ट्रीय जनता दल के सत्यानंद भोग्ता को जीत मिली थी.

वहीं लोजपा रामविलास का प्रतिनिधिमंडल बिहार में चारों सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली जीत के अवसर पर 1 अन्ने मार्ग मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर लोजपा रामविलास के नेताओं ने उन्हें बधाई दी. प्रतिनिधि मंडल में पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी चुनाव अभियान प्रमुख सुरेंद्र विवेक मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट परशुराम पासवान और ओमप्रकाश भारती मौजूद थे.

Tags: Chirag Paswan, Jharkhand predetermination 2024

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 16:16 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article