चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट का असर अब समाज पर दिखने लगा है. वहां के समाज में एक तरह की हताशा हावी होने लगी है. ऐसे म ...अधिक पढ़ें
- News18 हिंदी
- Last Updated : November 18, 2024, 14:40 IST
china economy, china system successful recession, chinise younker successful depression,
चीन की अर्थव्यवस्था, चीन की अर्थव्यवस्था में ठहराव, चीन के युवा
आर्थिक प्रगति के चरम पर पहुंच चुके पड़ोसी देश चीन के लोग हताशा के शिकार होने लगे हैं. बीते कुछ समय से चीन की अर्थव्यवस्था ठहराव की स्थिति की ओर बढ़ रही है. आवास से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक हर सेक्टर में भारी गिरावट है. स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि चीन की सरकार पांच फीसदी की विकास दर को हासिल करने के लिए जद्दोजहद कर रही है. इस कारण बीते दिनों चीन की सरकार ने अगले पांच साल के लिए 1.4 ट्रिलियन डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की. पैकेज के आकार का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि यह भारत की कुल अर्थव्यवस्था का करीब 40 फीसदी है. भारत की कुल अर्थव्यवस्था करीब 3.5 ट्रिलियन डॉलर की है.
अर्थव्यवस्था में गिरावट की वजह से चीन के युवा डिप्रेशन में जा रहे हैं. उनको योग्यता के अनुकूल नौकरियां नहीं मिली रही है. वे कर्ज में डूब रहे हैं. इसी कारण वे एक्सट्रीम कदम उठाने तक को मजबूर हो रहे हैं. बीते सप्ताह ही एक्स्ट्रीम ड्रिप्रेशन और परेशानी में युवाओं ने हिंसा की कई घटनाओं को अंजाम दिया. ऐसी घटना में 48 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 के करीब घायल हो गए.
दरअसल, चीन बीते तीन-चार दशक में दुनिया में सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया. उसकी अर्थव्यवस्था में कभी 10 फीसदी की दर से बढ़ोतरी देखी गई. लेकिन, अब वहां के करीब-करीब हर एक सेक्टर में ठहराव की स्थिति पैदा देखी जा रही है. इससे बेरोजगारी बढ़ रही है. युवाओं को उनकी काबिलियत के हिसाब से नौकरी नहीं मिल रही है.
हताशा में एक्स्ट्रीम कदम उठा रहे युवा
शनिवार को पूर्वी चीन में एक हाताश युवा ने एक भीड़ पर चाकू से हमला कर आठ लोगों को मार डाला. उसने इस घटना में 17 लोगों का घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक युवक अपनी नौकरी में परेशान था. उसे उसकी योग्यता के हिसाब से काफी कम सैलरी मिल रही थी. इस कारण उसने यह एक्स्ट्रीम कदम उठाया. हालांकि युवक को मौके पर ही पुलिस ने पकड़ लिया. उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
बीते सप्ताह इसी तरह की एक दूसरी घटना में 35 लोगों की मौत हो गई. इसमें 43 लोग घायल हुए थे. दक्षिणी चीन के झुहाई में एक व्यक्ति ने भीड़ को अपनी कार से रौंद दिया. इससे पहले इसी साल अक्टूबर में शंघाई के सुपर मार्केट में चाकूबाजी की एक घटना घटी थी जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी.
इस सभी घटनाओं का संबंध कहीं न कहीं डिप्रेशन से था. चीन के लोग खासकर युवा अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी नहीं हासिल कर पा रहे हैं क्योंकि चीन की अर्थव्यवस्था में विकास की रफ्तार काफी धीमी हो गई है. जानकारों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए सरकार ने जो राहत पैकेज की घोषणा की है वो पर्याप्त नहीं है. सरकार को और पैकेज जारी करना चाहिए.
Tags: China government, China news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:40 IST