रामनगर और जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का इलाका, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है, अब डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी लोकप्रिय हो रहा है. यहां के रिसॉर्ट्स में हरे-भरे वातावरण के बीच विभिन्न वेडिंग थीम्स की उपलब्धता और जंगली सफारी का क्रेज लोगों को आकर्षित कर रहा है. यही कारण है कि उत्तराखंड का रामनगर डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में उभर रहा है और इसे देश के प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन्स में गिना जा रहा है. इस साल की वेडिंग सीजन में यहां 800 से अधिक शादियों की संभावना जताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जिम कॉर्बेट पार्क के आस-पास के सभी होटलों और रिसॉर्ट्स की बुकिंग वेडिंग सेरेमनी के लिए हो चुकी है.
आगे की बुकिंग्स और बढ़ती डिमांड
रिपोर्ट्स के अनुसार, रामनगर के रिसॉर्ट्स में शादी के लिए बुकिंग्स अगले साल 2025 तक की जा चुकी हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमन सिंह ने कहा कि जिम कॉर्बेट पार्क अब उत्तर भारत का एक प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुका है. उन्होंने बताया कि यहां शादी का खर्च 15 लाख से लेकर 80 या 90 लाख तक हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कौन-कौन सी सुविधाएं चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिम कॉर्बेट एक ऐसा डेस्टिनेशन है जहां मध्यम वर्ग से लेकर सुपर-रिच लोग भी अपनी शादियां करा सकते हैं.
सिल्वर स्क्रीन सितारे भी कर रहे हैं जिम कॉर्बेट में शादी
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में डेस्टिनेशन वेडिंग अब फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की भी पहली पसंद बन गई है. हाल ही में, प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री सुरभी ज्योति ने अपनी शादी के लिए जिम कॉर्बेट के एक रिसॉर्ट को चुना. उन्होंने 27 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी की. पिछले साल अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी शादी के लिए जिम कॉर्बेट आए थे, जब उन्होंने अपने भाई की शादी की थी.
विदेशी मेहमानों के लिए भी आकर्षण
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अब विदेशी मेहमानों के लिए भी एक आकर्षक डेस्टिनेशन बन चुका है. लोग विदेश से यहां डेस्टिनेशन वेडिंग करने आ रहे हैं. यही कारण है कि विदेश से मेहमान भी अपने परिचितों के बच्चों की शादी के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंच रहे हैं.
बड़ी संख्या में हो रही बुकिंग्स
कुल मिलाकर, लोग जिम कॉर्बेट को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए काफी पसंद कर रहे हैं और यहां शादियों की बुकिंग्स बड़ी संख्या में हो रही हैं. यहां का मौसम महाद्वीपीय प्रकार का है, लेकिन इसके पर्वतीय इलाके में होने के कारण यहां पूरे साल अच्छा मौसम रहता है. हालांकि, जिम कॉर्बेट में शादी के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से मई (गर्मियों में) और अक्टूबर से फरवरी (सर्दियों में) होता है.
Tags: Local18, Special Project, Wedding Function
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 14:32 IST