/
/
/
चील के पंख पर लगा कैमरा, जब सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर पहुंचा पक्षी, तो दिखा धरती का चौंकाने वाला नजारा!
लोग अक्सर प्लेन में विंडो सीट चुनते हैं जिससे उन्हें बाहर का नजारा दिख सके, बादल, आसमान, नीचे की धरती…सब कुछ प्लेन से देखने पर जादुई लगता है. पर सोचिए कि पक्षियों की किस्मत हमसे ज्यादा अच्छी है कि उन्हें सैकड़ों फीट की ऊंचाई से धरती की खूबसूरती देखने में प्लेन की जरूरत नहीं पड़ती है. क्या आपने कभी सोचा है कि जब पक्षी हवा में उड़ते हैं, तो उन्हें धरती का कैसा नजारा दिखता होगा? हाल ही में एक वीडियो वायरल (Eagle POV portion flying viral video) हो रहा है, जिसमें एक चील के पंख पर कैमरा लगा है और उसके जरिए दिखाया गया है कि पक्षियों को धरती कैसी नजर आती है.
आप कहेंगे कि पक्षियों को भी प्लेन जैसा ही नजारा दिखता होगा, पर सच तो ये है कि पक्षी (Camera connected Eagle helping viral video) प्लेन जितनी ऊंचाई पर नहीं उड़ते हैं, वो उससे नीचे उड़ते हैं, ऐसे में उनको धरती पर मौजूद चीजें ज्यादा साफ नजर आती हैं. प्लेन से हमें नीचे की चीजें ज्यादा साफ नहीं दिख पातीं क्योंकि बादल मौजूद होते हैं. ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर अक्सर जानवरों से जुड़े रोचक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. इसी अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें चील के पंख पर कैमरा लगा दिया गया है.
What a view
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 12:49 IST