हजारीबाग. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लगभग परिणाम आ चुके हैं. वहीं कुछ सीटों पर अभी गिनती चालू है. रुझानों और परिणाम के अनुसार इस बार फिर से इंडिया पूर्ण बहुमत के साथ गठबंधन सरकार बनाते हुए दिख रहा है वही हजारीबाग जिले में इस बार सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल की है.
लोकल 18 झारखंड ने जब हजारीबाग के लोगों से यह जानना चाहा कि वह अपने मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक से किन क्षेत्रों में काम करने की उम्मीद रखते हैं? तो अधिकांश के जवाब एक जैसे निकल कर सामने आए. हालांकि स्थानीय मुद्दों पर लोग अपने विधायक से अलग चीजों पर काम करने की उम्मीद रखते हैं.
किसानों और विद्यार्थियों के लिए करें विशेष काम
हजारीबाग के पबरा के रहने वाले वजीर प्रसाद मेहता बताते हैं कि इंडिया गठबंधन इस बार मैया सम्मान योजना और बिजली बिल माफी होने के कारण से फिर से जीत कर आई है. सरकार अगर फिर से आने वाले चुनाव में जीतना चाहती है तो इस बार उन्हें विशेष कर किसानों और विद्यार्थियों के लिए काम करना होगा. सरकार को शीघ्र ही युवाओं के लिए रोजगार के बारे में सोचना चाहिए.
भ्रष्टाचार पर लगाए रोक
वहीं खीरगांव के रहने वाले राजू प्रसाद का कहना है कि सरकार को भ्रष्टाचार पर विशेष काम करना चाहिए. आज सभी सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार हावी हो गया है. नौकरियां बिक रही हैं. इसे सरकार को यथाशीघ्र रोकना चाहिए. स्थानीय विधायक को स्थानीय मुद्दों पर काम करना चाहिए खासकर सड़क और अस्पताल पर.
खाली पड़े पदों पर निकाले भर्ती
वही डॉक्टर अनवर हुसैन का कहना है कि सरकार को बंद पड़े हुए स्कूल को पुन: शुरू करना चाहिए. राज्य में बड़े स्तर पर बेरोजगारी है. बेरोजगारी को खत्म करने के लिए काम करना चाहिए. भ्रष्टाचार और खाली पड़े सरकारी पदों पर लोगों को नौकरी देना चाहिए. विस्थापन नीति तैयार हो, सीएनटी एसपीटी एक्ट को स्पष्ट रूप से लागू करना चहिए. स्थानीय मुद्दों पर काम हो. स्थानीय समस्या हल हो.
थानों पर व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करे सरकार
प्रकाश राम का कहना है कि आज अंचल और पुलिस थाना भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. गरीब लोगों के चप्पल घिस जा रहे हैं. लेकिन उनका काम नहीं हो पा रहा है. जिनके पास पैसे होते हैं वह बाहर से ही काम करवा लेते हैं. सरकार को इस पर सर्वप्रथम कार्यवाही करना चाहिए. वहीं स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम करना जरूरी है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Hemant soren government, Jharkhand predetermination 2024, Jharkhand mukti morcha, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 20:48 IST