लोकल18 से बात करती महिलाएं
Jharkhand Election Result 2024: वोटों की गिनती के दौरान रुझान आने के बाद झारखंड की राजधानी रांची की महिलाओं के चेहरे पर एक सुकून का भाव और गजब की मुस्कुराहट देखी जा रही थी. चुनाव का रिजल्ट कहीं ना कहीं उनके अंदर यह भरोसा जगा दिया है कि अब उन्हें मंईयां योजना का लाभ आगे भी मिलता रहेगा. रुझान के बाद चुनाव परिणाम में जेएमएम की अगुवाई वाली इंडिया गठनबंध को स्पष्ट बहुमत मिला है. ऐसे में अगले 5 साल भी राज्य में हेमंत सरकार रहने वाली है. माना जा रहा है राज्य में हेमंत सोरेन को जनादेश मिलने का मूल कारण मंईयां सम्मान योजना है. ऐसे में लोकल18 ने चुनाव परिणाम को लेकर रांची की महिलाओं से बातचीत की.
‘सत्ता में आकर भूल मत जाइयेगा मंईयां योजना’
सोनाली वर्मा बताती है, चुनाव में मंईयां योजना का जादू चला है. 4 महीने से ससमय योजना की किस्त खाते में आ रही है. वहीं, कददृ निवासी पारु सिंह बताती है, मैया योजना का लाभ तो मुझे दो महीने से मिल रहा है और हेमन्त सोरेन के जीतने से मुझे खुशी भी है. लेकिन बस एक बात कहना चाहूंगी कि आने वाले समय में भी इसे बरकरार रखें, भरोसा ना तोड़े. ऐसा ना हो कि सरकार बन गयी तो इस योजना को भूल जाइये. क्योंकि इसी योजना के बदौलत फिर से सत्ता मिलने जा रहा है.
पूरे 5 साल काम की है सरकार
डोरंदा निवासी हीरा देवी बताती है, मैं मजदूरी करती हूं और इसी से घर चलता है. अभी भी आप देख सकते हैं मैं ईंट ढो रही हूं. लेकिन मंईयां योजना का लाभ मुझे मिल रहा है. 1000 रुपये महीना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. इससे मेरा राशन आता है. ऐसे में मंईया योजना का जादू चुनाव में भी चला है. लेकिन सिर्फ मंईयां योजना का जादू कहना गलत होगा. क्योंकि, हेमंत सोरेन आदिवासी का बच्चा है और वह काम करके आया है, सिर्फ मंईयां योजना के बदौलत नहीं.
हेमंत से आगे भी उम्मीद
सीमा देवी बताती है, ऐसा नहीं है कि सिर्फ चार महीने पहले मंईयां योजना लागू कर दिया और सत्ता में आ गया. इस सरकार ने पूरे 5 साल काम की है. तभी जनता ने जिताया है. जनता इतना बेवकूफ नहीं है कि आप एक योजना से ठग लीजिएगा. आदिवासी के हित में काम किया है. ये आदिवासी का बच्चा है और आगे भी अच्छा काम करेंगे, हमें पूरा यकीन है.
Tags: Jharkhand predetermination 2024, Jharkhand news, Local18, Public Opinion, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 19:39 IST