चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आज होगा फैसला, केन विलियमसन ने पूरे किए 9000 टेस्ट रन; खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

3 hours ago 1
Champions Trophy And Kane Williamson- India TV Hindi Image Source : GETTY/AP Champions Trophy And Kane Williamson

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर होना है। लेकिन बीसीसीआई ने वहां टीम भेजने से मना कर दिया। भारत की हाइब्रिड मॉडल को लेकर मांग है। जब पीसीबी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। इसी वजह से को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पेंच फंसा हुआ है। वहीं केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए हैं और टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए हैं। 

एक दिन के लिए टली आईसीसी की मीटिंग

आईसीसी और पीसीबी के बीच अगले साल फरवरी और मार्च के महीने में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजन को लेकर लगातार मीटिंग का दौरा देखने को मिल रहा है, जिसपर अब तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। इसी को लेकर 29 नवंबर को हुई मीटिंग में ऐसी उम्मीद थी कि कोई बड़ा निर्णय आईसीसी की तरफ से लिया जाएगा लेकिन अब इसे एक दिन के लिए मीटिंग के बाद टाल दिया गया है, जिसपर 30 नवंबर को टूर्नामेंट किस तरह से आयोजित किया जाएगा इसपर अंतिम फैसला लिया जाएगा। आईसीसी की हुई मीटिंग में बीसीसीआई और पीसीबी दोनों ही बोर्ड के लोग शामिल थे।

शार्दुल ठाकुर ने लुटाए 69 रन

मुंबई और केरल के बीच खेले गए 29 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के मुकाबले में मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं इस हार का सबसे बड़ा कारण शार्दुल ठाकुर रहे, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन खर्च कर दिए। शार्दुल ने केरल के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवर्स में 69 रन दिए और सिर्फ एक विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके। उन्होंने इस दौरान अपने 4 ओवर्स में 5 चौके और 6 छक्के भी खाए। 

टेम्बा बावुमा ने शतक लगाकर कर ली बराबरी

साउथ अफ्रीकी टीम के दो ही कप्तान अब तक टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगा पाए थे, अब उसमें तीसरा नाम टेम्बा बावुमा का भी जुड़ गया है। सबसे पहले साल 2011 में शॉन पोलॉक ने बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ 111 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके साद साल 2014 में कप्तान के तौर पर हाशिम अमला ने श्रीलंका के कोलंबो में नाबाद 139 रनों की पारी खेलने में कामयाबी हासिल की थी। अब बावुमा ने 133 रनों की पारी खेलीकर इनकी बराबरी कर ली है। 

टीम इंडिया की नई ODI जर्सी से उठा पर्दा

टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी को 29 नवंबर को मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। नई वनडे जर्सी के लॉन्च के मौके पर सेक्रेट्री जय शाह जो एक दिसंबर से आईसीसी प्रमुख का पद संभालेंगे वह मौजूद थे, इसके अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस मौके पर पहुंची थी। टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी की खासियत को लेकर बात की जाए तो ये पिछली वाली से काफी अलग है जिसमें कंधे पर इस बार तिरंगा देखने को मिलेगा। 

स्टीव स्मिथ ने बुमराह के गेंदबाजी को बताया थोड़ा अजीब

स्टीव स्मिथ ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए अपने बयान में बुमराह को लेकर कहा कि उनका गेंदबाजी एक्शन बाकी बॉलर्स के मुकाबले थोड़ा अजीब है, जिसमें उसका रनअप भी बिल्कुल अलग है, जिसमें उसके एक्शन का आखिरी मूवमेंट भी बिल्कुल अलग है। मैंने कई बार बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी की है, जिसमें उसके सामने खुद को क्रीज पर जमाने में समय लगता है। वह काफी करीब से आकर गेंद को छोड़ता है, जिससे आपको उसकी गेंदों को समझने में काफी कम समय मिलता है।

दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं जोश हेजलवुड

जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन की वजह से डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। लेकिन दोनों का ही प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि स्क्वाड में स्कॉट बोलैंड पहले से ही शामिल हैं।

केन विलियमसन ने पूरे 9000 टेस्ट रन

पहली पारी में 93 रनों की शानदार पारी खेलने वाले केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी क दौरान जैसे ही 26वां रन पूरा किया, वैसे ही उन्होंने टेस्ट में 9000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही विलियमसन 9000 टेस्ट रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले कोई भी कीवी बल्लेबाज इस आंकड़े को नहीं छू सका था। केन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 19वें बल्लेबाज बन गए हैं। 

साउथ अफ्रीका के तीन प्लेयर्स को किया गया गिरफ्तार

साउथ अफ्रीका क्रिकेट से एक शर्मिंदगी वाली खबर सामने आई है। जब अफ्रीका के तीन प्लेयर्स लोनवाबो त्सोत्सोबे और थामी त्सोलेकिले और इथी मभालती को करप्शन के पांच मामलों में गिरफ्तार किया गया है। उन पर भ्रष्ट गतिविधियों की रोकथाम और उनका मुकाबला करने संबंधी अधिनियम, 2004 की धारा 15 के तहत करप्शन के आरोप दर्ज किए गए हैं। 

ईशान किशन ने खेली शानदार पारी

भारत में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेला जा रहा है जिसमें कई स्टार खिलाड़ी गेंद और बल्ले से कहर बरपा रहे है। इस बार ईशान किशन का बल्ला बोला जिन्होंने महज 23 गेंद में नाबाद 77 रन की पारी खेल डाली। ईशान किशन की इस पारी की बदौलत झारखंड की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी के मैच में अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट से हराने में सफल रही।

मोहम्मद शमी को लगी चोट

राजकोट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के ग्रुप ए मैच के दौरान चोट लग गई। मध्य प्रदेश की पारी का अंतिम ओवर फेंकते समय शमी गेंद रोकने के प्रयास में गिर गए और ऐसा लगा कि उनके जूते पर गेंद लग गई। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी करने वाला यह तेज गेंदबाज असहज महसूस कर रहा था। वह जमीन पर लेटे हुए अपनी पीठ के निचले हिस्से को पकड़ रहे थे। ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के मेडिकल पैनल के प्रमुख नितिन पटेल तुरंत गेंदबाज की जांच करने के लिए मैदान में पहुंचे।

Latest Cricket News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article