छत्तीसगढ़ में बढ़ी ठंड
रायपुरः उत्तरी हवा का प्रभाव कम होने के बाद भी सरगुजा में ठंड अपना असर दिखा रही है, मगर रायपुर का तापमान अगले 24 घंटे में एक डिग्री तक चढ़ गया है. आने वाले दिनों में पूर्वी हवा नमी लेकर आएगी, जिससे तीन-चार दिनों तक ठंड का अनुभव कम होगा. राज्य में न्यूनतम तापमान में होने वाली गिरावट का दौर अब ठहर गया है. पिछले 24 घंटे में सरगुजा के शहरों में पारा थोड़ा नीचे गया है. बलरामपुर का तापमान 8.7 तथा सरगुजा में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया है और वहां ठंड का असर है.
मौसम विभाग के विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि आने वाले समय में अब वहां गिरावट होने की संभावना कम है, क्योंकि उत्तर की हवा पूर्व से घूमकर प्रवेश कर रही है. तीन दिन बाद इसकी दिशा पूरी तरह पूर्वी हो जाएगी, जिससे गिरते तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. माना जा रहा है कि अंबिकापुर सहित उत्तरी हिस्से में तीन से चार डिग्री, रायपुर और मध्य हिस्से में दो से तीन डिग्री तथा बस्तर में बादल छाने के साथ एक से दो डिग्री पारा चढ़ने की उम्मीद है.
पिछले 10 साल का बदला इतिहास
प्रदेश में पिछले दिनों नवंबर में पड़ी ठंड ने दस साल के इतिहास में बदलाव किया है. सरगुजा संभाग में तापमान में लगातार गिरावट से शीतलहर की स्थिति बन गई थी. इसके अलावा रायपुर में भी रात के वक्त ठीक ठाक ठंड पड़ी थी. माह का अंतिम दिन अब सामान्य स्थिति में गुजरने के आसार हैं. बीते 24 घंटे में सूरजपुर का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री, बलरामपुर का 25.1 डिग्री, कोरिया का 25.9 डिग्री, सरगुजा 25.8 डिग्री, जशपुर का 26.9 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 25.7 डिग्री, कोरबा का 27.4 डिग्री, मुंगेली का 27.6 डिग्री, बिलासपुर का 27.6 डिग्री, रायपुर का 28.8 डिग्री,महासमुंद का 28 डिग्री, दुर्ग का 30.4 डिग्री, राजनांदगांव का 28 डिग्री, बालोद का 28.2 डिग्री, कांकेर का 27.6 डिग्री, नारायणपुर का 26.2 डिग्री, कांकेर का 27.6 डिग्री, बस्तर का 28.5 डिग्री, दंतेवाड़ा का 28.7 डिग्री, बीजापुर का 28.1 डिग्री और सुकमा का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Tags: Chhattisgarh New, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 08:38 IST