दिग्धा का हाई स्कूल
बालाघाट. साल 2016 में कटंगी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पांच स्कूलों का उन्नयन यानी अपग्रेड किया गया. ये स्कूल माध्यमिक से हाई स्कूल में अपग्रेड हुए. ये स्कूल अपग्रेड तो हुए लेकिन इनके लिए भवन नहीं बन पाए. ऐसे में इन स्कूलों के शैक्षणिक कार्यों में बाधाओं का सामना स्टाफ सहित बच्चों को भी करना पड़ रहा है. Local18 भी इसी तरह के एक स्कूल में जा पहुंचा. और हमने देखी यहां की जमीनी हालात…
खराब स्थिति में दिग्धा हाई स्कूल
दिग्धा के निवासी चंदन बोम्बरडे बताते हैं कि साल 2016 में दिग्धा के मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड किया. लेकिन इसके लिए आज तक भवन बन नहीं पाया है. ऐसे में यहां के बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है. इसके बाद ये स्कूल एक परिसर एक शाला के तहत एकीकृत हो गया. इसमें समस्या बढ़ने लगी. स्कूल का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में स्कूल को दो पालियों में संचालित करना पड़ रहा है. चंदन बताते हैं कि इस स्कूल के शौचालयों की स्थिति ठीक नहीं है.
शौचालयों की स्थित है खराब
स्कूल की छात्रा ने बताया कि हमें शौचालय के इस्तेमाल में काफी दिक्कते आ रही हैं. शौचालय में गंदगी पसरी रहती है. यहां पानी की सुविधा नहीं है. यहां के शौचालय क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में खासतौर से छात्राओं को ज्यादा समस्या आती है.
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में देरी से सिलेबस प्रभावित
स्कूल के एक छात्र ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू हो रही है. इस बार अतिथि शिक्षकों की भर्ती भी सितंबर में हुई. ऐसे में हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. छात्र का कहना है कि नियुक्ति में देरी के बावजूद हमारे शिक्षक सिलेबस पूरा करने की कोशिश कर रहे है.
दो पालियों में चल रहा स्कूल
दिग्धा हाई स्कूल के शिक्षक सुशील खोब्रागड़े ने लोकल 18 को बताया कि जिस भवन में प्राथमिक स्कूल लगता था वह 1956 में बना था. यह काफी जर्जर हो चुका है. इस बारिश में बच्चों को पढ़ाने में हमें काफी दिक्कत आ रही थी. ऐसे में हमें स्कूल को दो पालियों में लगाना पड़ रहा है. अब ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में प्राथमिक स्कूल के बच्चों (सुबह की पाली में आने वाले) की समस्या बढ़ रही है.
साल 2016 में कटंगी के 5 स्कूल हुए थे अपग्रेड
साल 2016 में कटंगी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 5 स्कूल को अपग्रेड हाई स्कूल बनाया गया था. लेकिन इन स्कूलों के लिए भवन नहीं बन पाए है. इसमें दिग्धा, बोथवा, हरदोली, सावंगी और मानेगांव के हाई स्कूल शामिल है.
Tags: Government Primary School, Ground Report, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 14:01 IST