सोलन. हिमाचल प्रदेश पुलिस लगातार विवादों में है. मंडी में एसएचओ के रिश्वत कांड के बाद अब सोलन में एक पुलिस कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ है. इसमें ट्रैफिक इंचार्ज शराब के नशे में धुत्त होकर ठेके के बाहर लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई भूपेंद्र को एसपी सोलन गौरव सिंह ने सस्पेंड कर दिया है.
दरअसल, ट्रैफिक इंचार्ज एएसआई भूपेंद्र जस्टा के सोलन में शराब के ठेके के बाहर बैठकर बीयर पीने का वीडियो सामने आया. तीन दिन पहले का यह वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में नशे में धुत्त एएसआई भूपेंद्र जस्टा ठेकेदार से शराब मांग रहा है और कहता है कि छोटे भाई दे दे…इस पर ठेकेदार कहता है कि पहले पैसे दो पैसे…सुबह उसकी ट्रांसफर हो रही है. इस दौरान एएसआई भूपेंद्र जस्टा शटर में छोटे से छेद से शराब देने की गुहार लगा रहा है. हालांकि, बीच बीच में वह शटर भी खोलने की कोशिश करता है.
उधर, एक और वीडियो एएसआई भूपेंद्र जस्टा ठेके के बाहर बैठक बीयर और सिगरेट के कश लगाते हुए नजर आ रहा है. ठेकेदार के शराब ना देने पर पीछे से एक युवक कहता सुनाई दे रहा है कि जेस्टा जी की क्या इज्जत रह गई है. लगातार एएसआई भूपेंद्र जस्टा ठेकेदार से दो बीयर मांगते रहे, लेकिन ठेकेदार बिना पैसे के शराब देने से इंकार करता हुआ नजर आया.
सोलन पुलिस के अभियान की धज्जियां
गौरतलब है कि सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है और एसपी गौरव सिंह के नैतृत्व में अच्छा काम भी कर रही है. लेकिन ऐसे पुलिस कर्मचारी पुलिस के दामन पर दाग रहे हैं और पुलिस के नशे के खिलाफ अभियान पर सवाल उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एएसआई के शराब पीने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं और उनका यह रोजाना का काम था.
Tags: Himachal Police, Liquor shop, Traffic Police
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:04 IST