अपने भाई का शव लेकर पहुंचा डीएम कार्यालय
Ballia News: अस्पताल में एक शख्स की मौत हुई. दुख की इस घड़ी में शव को घर या श्मशान ले जाने की जगह भाई डीएम कार्यालय पहुंच गया. मामला है बलिया के परिखरा गांव का. इस पूरी घटना के पीछे की वजह है 1 साल पहले की है. दरअसल, 1 साल पहले प्रहलाद ने मुन्ना वर्मा को खूब मारा था. इतना कि उसका शरीर टूट गया. इसके बाद मुन्ना का भाई विनोद कुमार वर्मा कई जगहों पर शिकायत लेकर पहुंचा. पर मुन्ना बच नहीं पाया और उसकी मौत हो गई.
शव को लेकर DM के पास पहुंचा भाई
पूरा माहौल ही तब बदल गया जब एक फरियादी अपने मृत भाई के शव को श्मशान ले जाने के बजाय बलिया डीएम कार्यालय पर पहुंच गया. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. तत्काल एडीएम से लेकर एडिशनल एसपी, सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स कलेक्ट्रेट पहुंच गए. वीडियो में फरियादी के साथ आए लोग बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से मिलने के लिए कार्यालय में जाने का भी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोक दिया जा रहा है.
विनोद कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा कर उनके परिवार को सताया जा रहा था, जिसमें कही से कोई मदद उन्हें नहीं मिल रही थी. उनका कहना है कि जिला प्रशासन ने उन्हें इधर-उधर घुमाया है.
क्या है मामला?
पांच भाई में से बड़ा भाई प्रह्लाद सबको प्रताड़ित करता था. यह विवाद 3 साल से लगातार जारी था. इसमें कोई सुनवाई नहीं हो रहा थी. अन्य भाइयों को प्रहलाद ने घर से बाहर निकाल दिया था. 1 साल पहले अपने छोटे भाई मुन्ना वर्मा को प्रह्लाद ने काफी मारा पीटा था, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब चल रही थी.
इसे भी पढ़ें – 20 रुपये के लिए 24 साल तक लड़ा मुकदमा, 100 से ज्यादा बार हुई सुनवाई, अब 12% ब्याज के साथ वापस मिले पैसे
अधिकारी ने कही ये बात
इस पूरे प्रकरण पर एडीएम बलिया देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, ‘शव लेकर कुछ लोग कलेक्ट्रेट आए थे. यहां उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले मृतक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी जिसके कारण आज इसकी मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि भाईयों के बीच संपत्ति का विवाद था. न्याय के लिए परिजन शव को लेकर डीएम कार्यालय आए हुए थे. संपत्ति से जुड़े मामले की जानकारी के लिए लेखपाल को बोला गया है. फिलहाल शव को परिजन डीएम कार्यालय लेकर चले गए हैं.’
इस पूरे प्रकरण को लेकर फिलहाल में SDM बलिया अत्रेय मिश्रा के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है. जिसमें यह बताया गया है कि डीएम कार्यालय पर शव लेकर पहुंचे लोग पारिवारिक विवाद से इस मृत्यु को जोड़ रहे हैं लेकिन जांच के उपरांत मुन्ना वर्मा की मृत्यु पुरानी बीमारी, खून की कमी और किडनी फेल के कारण हुई है.
Tags: Ballia news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 09:55 IST