तिलक
अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में आज धूमधाम से तिलकोत्सव मनाया जाएगा. जनकपुर से सैकड़ों लोग प्रभु राम का तिलक लेकर अयोध्या पहुंच चुके हैं. शुभ मुहूर्त में दोपहर 12 बजे वैदिक विधि-विधान के साथ तिलक चढ़ाया जाएगा. इस आयोजन की विशेषता यह है कि इसमें जनकपुर से आईं सीता जी की सखियां और 501 प्रकार के नेग शामिल होंगे.
तिलक समारोह के लिए रामसेवकपुरम में भव्य मंच तैयार किया गया है. यहां 18 वर्षीय युवक, जो भगवान राम के स्वरूप में सजे होंगे, को आटे से बने चौक अथवा सिंहासन पर विराजित किया जाएगा. जनकपुर मंदिर के पुजारी वैदिक रीति-रिवाज से प्रभु राम का तिलक करेंगे. पूरे आयोजन को त्रेता युग की परंपरा के अनुरूप साकार किया जा रहा है.
श्री राम विवाह महोत्सव की तैयारियां
अयोध्या में मठ-मंदिरों में हर साल श्री सीताराम विवाह महोत्सव मनाया जाता है. लेकिन इस बार, रामलला के भव्य मंदिर में श्रीराम विवाह का आयोजन विशेष भव्यता से हो रहा है. श्री राम का तिलक, जो जनकपुर से लाया गया है, इसे पूरे विधि-विधान से रामसेवकपुरम में चढ़ाया जाएगा.
26 नवंबर को अयोध्या से बारात जनकपुर के लिए रवाना होगी. 6 दिसंबर को जनकपुर में सात दिवसीय विवाह महोत्सव के बाद भगवान श्रीराम और मां जानकी परिणय सूत्र में बंधेंगे.
नेपाल-भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक
जनकपुर धाम के मेयर मनोज कुमार शाह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि 500 से अधिक लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, तिलक लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. तिलक में हजारों किस्म के उपहार, जैसे गहने, फल, मेवा, मिष्ठान, कपड़े, और विभिन्न पकवान शामिल हैं. यह आयोजन भारत और नेपाल के प्राचीन और मजबूत सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है. जनकपुर के मेयर ने कहा, “त्रेता युग से भारत-नेपाल का संबंध गहरा रहा है. यह आयोजन हमारे रिश्तों को और प्रगाढ़ करने का कार्य करेगा.”
Tags: Local18, Ram Temple Ayodhya
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 15:37 IST