अफ़्रीका का आम ₹3000-₹5000 के भाव में
Mango In Winters: आम गर्मियों में मिलने वाला फल है. लेकिन अगर आप इसे सर्दियों में खा पाएं तो? जी हां, सर्दियों में भी कई जगहों पर आम मिलते हैं. मुंबई में नवंबर के महीने में आम ने मार्केट में धूम मचा दिया है. यह बड़े ही खास तरह के आम हैं. यह भारत में नहीं पाया जाता. इसे अफ्रीका से मंगवाया जाता है और मलावी मैंगो नाम से जाना जाता है. यह आम मुंबई के बाजार एपीएमसी में नवंबर के महीने में मिलना शुरू हो चुका है. अफ्रीका से इस आम की डिमांड सर्दियों में भी खूब है.
कितनी है मलावी आम की कीमत
मुंबई बाजार समिति के संचालक संजय पानसरे ने लोकल 18 से बात करते हुए बताते है कि पिछले दस साल से यह आम अफ्रीका से मंगवाया जा रहा है. यह आम हर साल नवंबर महीने में मुंबई पहुंच जाता है. पर इस साल आने में थोड़ी देरी हो गई है. इसका कारण अफ्रीका में हुई ज्यादा बारिश है. हालांकि, अब यह आम मुंबई के मार्केट में उपलब्ध है. छोटे आम से भरी हुई 3 किलो की पेटी का भाव ₹3000 है. वही बड़े आम के 3 किलो की पेटी का भाव ₹5000 है. मलावी आम मुंबई के लोगो को अभी से लेकर जनवरी के पहले हफ्ते तक खाने मिल सकता है.
15 साल पहले आम की कलम ले गए थे अफ्रिका
संजय पानसरे बताते हैं कि आज से 15 साल पहले अफ्रीका से आए कुछ लोग रत्नागिरी और दापोली विद्यापीठ से आम के कलम अफ्रीका लेकर गए थे. फिर उन्होंने वहां पूरे 700 एसर में इसकी खेती की और उनका यह प्रयास सफल हुआ. इस आम की इतनी ज्यादा मांग है कि मुंबई से पूरे देश भर में यह आम एक्सपोर्ट होता है. अहमदाबाद, सूरत, पुणे, बड़ौदा, कोल्हापुर और सांगली जैसे दूसरी जगहों तक यह आम भेजा जाता है. यह स्वाद में अल्फिंसो आम जैसा लगता है, पर दिखने में थोड़ा अलग है.
इसे भी पढ़ें – यूपी की वो जगह…जहां सर्दियों में भी मिलते हैं रसीले आम, एक पेड़ पर लगते हैं 300-400, वजन होता है इतना
लोग जमकर करते हैं खरीदारी
अफ्रीका का ये आम हर साल लोग खरीदते हैं. इसका स्वाद भी बहुत लाजवाब होता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. लोगों को आम का जायका बहुत पसंद आ रहा है. बाजार में आम की खरीदारी के लिए भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
Tags: Local18, Mumbai News
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 13:10 IST