जनसंख्या नियंत्रण पर अंबाला स्वास्थ्य विभाग लोगों के बीच जाकर फैला रहा जागरूकता,
Ambala News: देश की जनसंख्या को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार कई तरह के योजनाएं चला रही है. वहीं अंबाला में स्वास्थ्य ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 23, 2024, 13:18 IST
अंबाला. देश की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है,तो वहीं सरकार इसको लेकर काफी चिंता में है. बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अंबाला में स्वास्थ्य विभाग लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रहा है. अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत लोगों में जागरूकता को लेकर एक वैन को पीएमओ डॉक्टर रेणु के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई. बता दें कि यह परिवार नियोजन जागरूकता वैन अंबाला छावनी की तीनों यूपीएससी के क्षेत्र के अलावा अन्य इलाको में घूमकर लोगों को सरकार की परिवार नियोजन से जुड़ी तमाम जानकारी देगी.
यह वह अंबाला के गांव से लेकर स्लम एरिया में जाकर लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करने का काम करेगी. वहीं जब इस बारे में लोकल 18 ने नोडल अधिकारी डॉक्टर चित्रा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक यह परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़े की शुरुवात वीरवार को सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश सहल द्वारा की गई है थी इसी कड़ी को लेकर आज नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी में भी परिवार नियोजन जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाई गई है .
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
वहीं उन्होंने ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जो भी महिला अपनी नसबंदी सरकारी अस्पताल में करवाती है, तो उसे सरकार की योजना के तहत 1400 रुपए और पुरुष के नसबंदी करवाने पर 2000 रुपए मिलेगे.उन्होने बताया कि देश कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए परिवार कल्याण मंत्रालय कि ओर से प्रदेशभर में महिलाओ और पुरुष की नसबंदी के प्रति जागरूक करने के लिए परिवार नियोजन अपनाने के फायदे बताने के साथ साथ केसो में बढ़ोतरी का प्रयास किया जाएगा.
Editer- Anuj Singh
Tags: Ambala news, Haryana news, Health Department, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 13:18 IST