आकाश निषाद / जबलपुर. मध्यप्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर में सेना के लिए 3 हजार 197 बमों की बड़ी खेप तैयार की जाएगी. जिसका वर्क आर्डर ऑर्डनेंस फैक्ट्री जबलपुर को मिला है. सेना के लिए यह बम का उत्पादन फैक्टी को 1 साल में करना होगा. जिसमें बम के चार वेरिएंट शामिल हैं. गौरतलब हैं ऑर्डनेंस फैक्ट्री जबलपुर का पहले नाम जीआईएफ हुआ करता था. जिसका नाम बदलकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर कर दिया गया. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री जबलपुर इन बमों की खेप को तैयार कर जबलपुर की ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया को सौंपेगी.
जानकारी के मुताबिक ऑर्डनेंस फैक्ट्री जबलपुर को इस वर्क आर्डर के मिलने के साथ ही 1 साल के लिए उत्पादन का लोड भी पूरा हो गया है जिसके चलते कर्मचारियों के सामने लक्ष्य को पूरा करने की चुनौती है हालांकि ऑर्डनेंस फैक्ट्री जबलपुर गुणवत्तापूर्ण और ताई समय पर कार्य करने के लिए जानी जाती है.
ऑर्डनेंस फैक्ट्री जबलपुर शैल बनाएगी…
खमरिया बारूद भरेगी, सेना के लिए बनाए जाने वाले 3197 बमों में सेल का निर्माण ऑर्डनेंस फैक्ट्री जबलपुर के द्वारा किया जाएगा. जबकि ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया इन बमों के शैल बनने के बाद बारूद भरने का काम करेगी. यदि बम के शैल और उनकी संख्या की बात की जाए. तब थाउजेंड पाउडर एचई 100, 250 किलोग्राम क्षमता के 500 बम, 100 से 120 किलोग्राम क्षमता के एरियल 241 और 250 से 1000 किलोग्राम क्षमता के एरियल वाले 1556 बमों की खेप को तैयार किया जाना है.
Tags: Indian Army news, Jabalpur news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 12:11 IST