ड्रेस
Tibetan marketplace successful Jamshedpur: जमशेदपुर में ठंड का मौसम आते ही गोलमुरी स्थित सर्कस मैदान में हर साल की तरह तिब्बती मार्केट सज चुकी है. नवंबर से जनवरी तक चलने वाले इस बाजार में तिब्बत से आए व्यापारी अपनी खास गर्म कपड़ों की दुकानें लगाते हैं. यहां करीब 50 से अधिक स्टॉल हैं, जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए एक से बढ़कर एक विंटर वियर मिल रहे हैं.
इस बार मार्केट में छोटे बच्चों के लिए खास कार्टून प्रिंटेड स्वेटर की खूब धूम है. मिकी माउस, डोरेमोन, शिन-चैन और छोटा भीम जैसे कार्टून प्रिंट वाले स्वेटर बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं. ये स्वेटर न केवल देखने में आकर्षक हैं, बल्कि बच्चों को पहनने पर और भी प्यारा बना देते हैं.
हर साल आता है नया ट्रेंड
तिब्बती मार्केट की संचालिका नीमा ने लोकल18 को बताया कि ये स्वेटर वे खुद बनाते हैं और हर साल कुछ नया ट्रेंड लेकर आते हैं. वहीं, यहां खरीदारी करने आई शीला ने बताया कि वे हर साल सर्दियों में तिब्बत मार्केट से ही कपड़े खरीदती हैं. यहां के कपड़ों की गुणवत्ता और कीमत दोनों बहुत ही सही होती हैं.
कीमत महज 400 से शुरू
अगर बात करें कीमत कि तो बच्चों के स्वेटर मात्र 400 रुपए से शुरू हो जाते हैं. बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी स्टाइलिश जैकेट, स्वेटर और अन्य गर्म कपड़े बेहद किफायती दामों में मिलते हैं. तिब्बत मार्केट सिर्फ खरीदारी का नहीं, बल्कि सर्दियों का आनंद लेने का भी एक महत्वपूर्ण जगह बन चुकी है. जमशेदपुर के लोग हर साल इस बाजार का बेसब्री से इंतजार करते हैं और यहां के कपड़ों के साथ अपनी सर्दियां खास बनाते हैं.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Life style, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 14:06 IST