जमीन पट्टे का चल रहा था अवैध धंधा, फर्जी दस्तावेज बनाकर कर रहे थे कब्जा, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा
/
/
/
जमीन पट्टे का चल रहा था अवैध धंधा, फर्जी दस्तावेज बनाकर कर रहे थे कब्जा, पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा
बिलासपुर. बिलासपुर के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र (जमीन पट्टा) तैयार करने वाले और फर्जी दस्तावेज को सही बता कर उपयोग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में मुख्य आरोपी सलमान खान और भरत मतलानी को हिरासत में लिया गया है.
दरअसल, बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में रहने वाले प्रार्थी उमेंद प्रसाद बंजारे ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 नवंबर 2024 को सांबा शिवम पाठक उनके पास टिकरापारा स्थित कल्याण सुन्दरम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर ए. एस. 2 जिसका क्षेत्रफल 800 वर्ग फुट है, वह इसके कब्जा प्रमाण पत्र के लिए आए है. जांच में पता चला कि तोरवा गुरुनानक चौक निवासी भरत मतलानी और तालापारा मरिमाई मंदिर के पास रहने वाले सलमान खान ने मिलकर फर्जी कब्जा प्रमाण पत्र तैयार किया था.
सलमान खान ने दिया घटना को अंजाम
सलमान खान, जो पटवारी का अस्टिेंट है जिसने भरत मतलानी से 3500 रुपये लेकर कुटरचित कब्जा प्रमाण पत्र तैयार किया था और इस प्रमाण पत्र को भरत मतलानी की पत्नी पिंकी मतलानी द्वारा संपत्ति की बिक्री के समय इस्तेमाल किया गया. संपत्ति की रजिस्ट्री साम्ब शिवम पाठक के नाम 4 अक्टूबर 2024 को कराई गई थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जांच शुरू कर दी, जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. पुलिस की पूछताछ के दौरान सलमान खान और भरत मतलानी ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने की बात स्वीकार की है. दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. जांच के बाद फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले सरगना का खुलासा हो सकता है.
Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Crime News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 15:52 IST