जमुई में शिक्षकों की अजीब करतूत आई सामने
जमुई:- बिहार के मास्टर साहब में कितनी काबिलियत है, यह किसी से छुपी नहीं है. चाहे बात बच्चों को पढ़ाने की हो, तब भी बिहार के शिक्षक उसमें ऐसा कुछ कर जाते हैं कि देखने वाले दंग रह जाते हैं. वहीं बात अगर जुगाड़ लगाने की हो, तो बिहार के मास्टर साहब भला उसमें भी कहां पीछे रहने वाले हैं. जमुई में शिक्षकों ने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिया, जिसके बाद पूरे शिक्षा विभाग का माथा चकरा गया. जिसने भी इस बारे में सुना, वह हैरत में रह गया कि आखिर कोई इतना भी तेज कैसे हो सकता है.
हालांकि जब विभाग को इसकी भनक लगी, तो विभाग ने इस चोरी को पकड़ लिया और मास्टर साहब का पूरा प्लान फेल हो गया. गौरतलब है कि बिहार में अपने विद्यालय में उपस्थित लगाने को लेकर विभाग के द्वारा फेस एप के इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन जमुई में शिक्षकों ने जो कुछ किया, उसे जानकर आप भी यह हैरान रह जाएंगे.
शिक्षकों ने निकाला कमाल का जुगाड़
उल्लेखनीय है कि बिहार में जब से फेस एप के जरिए शिक्षकों की उपस्थिति लगने लगी है, तब से कई अलग-अलग जगह से शिक्षकों के द्वारा इसका विरोध किए जाने की भी बात सामने आ रही है. लेकिन जमुई में शिक्षकों ने फेस एप से बचने का एक ऐसा रास्ता निकाला, जिसे जानकर शिक्षा विभाग का भी माथा घूम गया. शिक्षकों को जब विद्यालय पहुंचने के बाद उन्हें अपनी उपस्थिति लगाने के लिए हाजिरी बनानी पड़ती थी, तो उन्हें अपनी सेल्फी लेनी पड़ती थी. पर शिक्षकों ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर पहले से ही अपनी सेल्फी खींचकर अपने साथी शिक्षकों के मोबाइल में रख दी.
बस फिर क्या था, उसके साथी शिक्षक उसी के लॉगिन आईडी पासवर्ड से अपने मोबाइल फोन में लॉगिन करके उनकी हाजिरी बना दिया करते थे और जब सेल्फी लेने की बात आती थी, तो मोबाइल में पहले से खींची हुई सेल्फी को ही फोटो के तौर पर इस्तेमाल कर उसे शिक्षा कोष ऐप पर खींचकर उसकी हाजिरी बना दिया करते थे. शिक्षकों की यह तरकीब काम में भी आने लगी और लगातार शिक्षक इसके जरिए अपनी हाजिरी बनाने लगे.
ये भी पढ़ें:- बिहार पुलिस फिजिकल की कर रहे तैयारी, तो इस गोल्ड मेडलिस्ट धावक से जरूर लें टिप्स! बन जाएंगे बिल्कुल फिट
शिक्षा विभाग ने कर दी यह बड़ी कार्रवाई
जब शिक्षा विभाग को इस बात का पता चला, तब उन्होंने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शिक्षकों के खिलाफ स्पष्टीकरण के आदेश जारी कर दिए. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग के स्थापना पदाधिकारी पारस कुमार ने एक पत्र निर्गत किया है, जिसमें जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले नवीन प्राथमिक विद्यालय पशहारा के शिक्षिका भारती कुमारी और रीता कुमारी से जवाब मांगा है. पत्र में यह कहा गया है कि सभी शिक्षकों को ई शिक्षा-कोष एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करनी है. जिसमें शिक्षकों को सेल्फी लेना आवश्यक है.
सेल्फी के बैकग्राउंड में विद्यालय कक्ष अथवा विद्यालय परिसर होना चाहिए. पर जब स्थापना कार्यालय के द्वारा रेंडम जांच किया गया, तो पाया गया कि इन दोनों शिक्षकों के द्वारा गलत तरीके से फोटो लिया जा रहा है, जो विभाग के नियमानुकूल नहीं है. ऐसे में 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा गया है और जवाब नहीं देने की सूरत में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गई है. वहीं जमुई के शिक्षकों का यह जुगाड़ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
Tags: Bihar education, Bihar Teacher, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 17:38 IST