सोनाली भाटी/ जालोर: राज्य सरकार की 2024-25 की बजट घोषणा के तहत दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ब्लॉकवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा. संयुक्त सहायता अनुदान योजनान्तर्गत, इन शिविरों में दिव्यांगजनों को 20 हजार रुपए तक के कृत्रिम अंग और उपकरण प्रदान किए जाएंगे.
शिविर का उद्देश्य
इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण देकर उनके जीवन को सरल और समर्थ बनाना है. इसके साथ ही, पात्र लाभार्थियों का चिन्हीकरण कर उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा.
तिथियां और स्थान
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि शिविरों का आयोजन निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा:
– 19 नवंबर: आहोर और जसवंतपुरा
– 20 नवंबर: भीनमाल और सायला
– 21 नवंबर: जालोर पंचायत समिति सभागार
सभी शिविर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे.
कौन होंगे शिविर प्रभारी?
शिविरों में संबंधित उपखंड अधिकारी को प्रभारी और संबंधित विकास अधिकारी को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि उपकरण वितरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न आए.
लाभ लेने की प्रक्रिया
शिविर में आने वाले दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार कृत्रिम अंग, सुनने के उपकरण, और चलने वाले उपकरण जैसे सहायक साधन प्रदान किए जाएंगे. लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजनों को अपना पहचान पत्र और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे.
दिव्यांगजनों के लिए नई उम्मीद
यह शिविर राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. उपकरणों के माध्यम से न केवल उनकी शारीरिक सीमाओं को कम किया जाएगा, बल्कि उन्हें समाज में सशक्त भूमिका निभाने का अवसर भी मिलेगा.
अधिक जानकारी के लिए
लाभार्थियों और उनके परिवारों से अनुरोध है कि वे समय पर शिविर स्थल पर पहुंचें और इस अवसर का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित पंचायत समिति कार्यालय से संपर्क करें. राज्य सरकार का यह प्रयास दिव्यांगजनों के जीवन में एक नई रोशनी लाने का वादा करता है.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 15:34 IST