बैरिकेट लगाकर बसों को रोकते किसान....
जालौर. पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के पानी के बंटवारे को लेकर जालौर जिले में किसानों का गुस्सा उफान पर है. मंगलवार आधी रात से ही किसान बड़ी संख्या में जुटने लगे थे. बुधवार सुबह किसान कलेक्ट्रेट के सामने धरना स्थल पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों ने जालोेर-जोधपुर-बाड़मेर हाईवे को अवरुद्ध कर दिया, रोडवेज बसों को रोका, और चौराहों पर टायर जलाकर आक्रोश जताया.
लगातार नौ दिनों से किसानों का धरना प्रदर्शन जारी
भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में यह प्रदर्शन पिछले नौ दिनों से जारी है. किसानों की मुख्य मांग है कि जवाई बांध के पानी का बंटवारा न्यायसंगत तरीके से किया जाए, जिसमें जालोेर के हिस्से को सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा, फसलों के लिए समय पर बीमा क्लेम दिलाने की मांग भी की जा रही है. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रही है, जिसके चलते उन्हें सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा.
व्यापारियों ने किया बाजार बंद, किसानों का समर्थन
सुबह करीब 9 बजे किसानों ने हरिदेव जोशी चौराहे और अस्पताल चौराहे पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इसके बाद 11:30 बजे बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे-325 पर ट्रैक्टर लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया. रोडवेज बसें और अन्य वाहन हाईवे पर फंसे रहे. इस प्रदर्शन के समर्थन में व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर दिए.
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल पर ही सामूहिक रसोई शुरू कर दी. उनका कहना है कि जब तक सरकार उनसे वार्ता नहीं करती और उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे आंदोलन जारी रखेंगे. स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम, डीएसपी गौतम जैन सहित जिले के सभी थानाधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को समझाने और रास्ता खोलने के प्रयास किए लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे.
हजारों किसानों की भागीदारी
इस आंदोलन में 300 गांवों के हजारों किसान शामिल हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है.
किसानों की अपील
किसानों ने सरकार से अपील की है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और वार्ता कर समाधान निकाला जाए. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि जवाई बांध का पानी उनके लिए जीवनरेखा है और इसके बंटवारे में जालोेर के साथ न्याय होना चाहिए.
Tags: Farmers Agitation, Local18, News18 rajasthan, Water supply
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 22:54 IST