कोटा . कोचिंग सिटी कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित ओल्ड राजीव गांधी नगर में एक ओर कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है. कोचिंग स्टूडेंट द्वारा बीती रात को हॉस्टल की छठी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना का पता लगने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हॉस्टल संचालक घायल अवस्था में युवक को अस्पताल लेकर गए, जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है और घटना की सूचना परिजनों को दी गयी.
मध्य प्रदेश से कोटा जेईई की तैयारी करने आया था विवेक
मृतक कोचिंग स्टूडेंट विवेक कुमार अनुपुर एमपी का रहने वाला था. कोटा के ओल्ड राजीव गांधी नगर इलाके में हॉस्टल में रह रहा था. विवेक जेईई की तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है रात डेढ़ बजे करीब उसने हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगा दी. देर रात साढ़े 3 बजे करीब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए है.
परिजनों को दी जानकारी
डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि देर रात निजी हॉस्पिटल से स्टूडेंट के बारें में सूचना मिली थी. स्टूडेंट हॉस्टल से कूदा या गिरा इस बारें पर पता कर रहे है. परिजनों को जानकारी दी है. परिजनों के आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी.
सुसाइड का 18वां मामला
आपको बता दें कि एजुकेशन सिटी कोटा में इस बार सुसाइड का यह 18वां मामला है. पिछले साल 2023 में 29 स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, कोचिंग और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्टूडेंट सुसाइड रोकने के कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं लेकिन उसके बावजूद भी स्टूडेंट के सुसाइड रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
कोटा सेफ्टी ऑफ स्टूडेंट एप लॉन्च
कोटा पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने भी स्टूडेंट के लिए एक ऐप लॉन्च किया था. कोटा सेफ्टी ऑफ स्टूडेंट एप लॉन्च किया गया था. उस एप पर पैनिक बटन दबाते ही तुरंत लोकेशन कंट्रोल रूम पहुंच जाती है और थोड़ी ही देर में स्टूडेंट की मदद के लिए पुलिस पहुंचती है और हर समस्या का समाधान करती है.
Tags: Kota Coaching, Kota news, Local18, News18 rajasthan
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 21:50 IST