बांदा. बीकॉम की छात्रा सोनाली की गुमशुदगी के मामले का पर्दाफाश यूपी के बांदा पुलिस ने किया है. इसमें झांसी-कानपुर हाईवे पर लड़की का शव मिला था. बांदा पुलिस ने खुलासा कर आरोपी कानपुर के कल्याणपुर निवासी शेखर शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि छात्रा और आरोपी शेखर के बीच प्रेम संबंध थे. आरोपी घटना की रात छात्रा का शव आल्टो कार में लादकर हाईवे किनारे फेंककर भाग निकला था. उसके खिलाफ अपहरण व आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत जेल भेजा गया है.
पुलिस ने बताया कि छात्रा सोनाली चंदेल की गुमशुदगी की कहानी तीन जिलों से जुड़ती है. पहली जहां छात्रा की मौत हुई प्रयागराज; वहां से प्रेमी शव को अपनी गाड़ी में लेकर फेंका जालौन जिले में और बाँदा की रहनी वाली होने की वजह से उसकी गुमशुदगी दर्ज थी. अब तीनों जिलों की पुलिस इस गुत्थी को सुलझा नहीं पा रही थी. सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की 23 वर्षीय युवती प्रयागराज में रहकर बैकिंग की तैयारी कर रही थी.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
300 किमी दूर झांसी-कानपुर हाईवे की झाड़ियों में फेंका था शव
परिजनों ने बताया कि सोनाली बांदा से 18 अक्तूबर को दोपहर में बस स्टाप से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी. पिता ने 10 नवंबर को बांदा कोतवाली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. विवेचना के दौरान छात्रा के मोबाइल नंबर की सीडीआर से पुलिस कानपुर के कल्याणपुर निवासी शेखर शुक्ला से बातचीत होने का सुबूत मिला था. पुलिस ने शेखर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में शेखर ने बताया कि युवती ने उसको फोन कर प्रयागराज बुलाया था. शेखर के इन्कार करने पर उसने आत्महत्या की धमकी फोन पर दी थी. जब वह प्रयागराज में उसके रूम में पहुंचा तो वह फंदे में लटक रही थी. फंदे से उतारकर उसका शव कार में डाला और करीब 300 किमी दूर झांसी-कानपुर हाईवे किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. जालौन जिले के उरई पुलिस ने 22 अक्तूबर को युवती का शव बरामद किया था. शिनाख्त न होने पर 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया था. वह भी मामला ठंडा हो गया था.
डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, शादी के लिए तैयार नहीं था लड़का
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब विवेचना हुई तो युवती के शव मिलने की जानकारी उरई कोतवाली से हुई. पोस्टमार्टम में एंटी मार्टम हैगिंग (जीवित रहते हुए खुद को फंदे से लटकाना) पुष्ट हुआ था. उधर, शेखर ने पुलिस को बताया कि युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी. करीब डेढ़ साल से युवती से प्रेम संबंध थे. सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी शेखर के खिलाफ अपहरण और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में उसे जेल भेजा है.
ये भी पढ़ें: होटल के कमरे में थे पति-पत्नी, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? मिला कुछ ऐसा देखकर उड़े होश
छात्रा के मोबाइल नंबर से खुला राज
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने छात्रा के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई. इसमें सबसे ज्यादा बात शेखर से होती थी. शेखर कानपुर में गर्ल्स हॉस्टल चलाता है और पेंट का कारोबारी भी है. आरोपी शेखर ने पुलिस को बताया कि कानपुर में पढ़ाई के दौरान छात्रा उसके हॉस्टल में रहती थी. वहीं से प्रेम संबंध थे. शेखर के मुताबिक 21 अक्तूबर की शाम छात्रा से फोन से बात हुई थी. उसने शादी का दबाव भी बनाया था और फंदा लगाने की धमकी भी दी थी.
पुलिस और परिजनों को गुमराह करता रहा आरोपी
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि शेखर उनसे छात्रा के मोबाइल से चैटिंग कर रहा था. उसने पुलिस को भी गुमराह किया. अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने पर जब पुलिस शेखर तक पहुंची तो वह पुलिस और उनके साथ छात्रा की तलाश में साथ रहा. शुरुआत में उसने काफी घुमाने का प्रयास किया, लेकिन बाद में उसने सच्चाई कुबूल दी. परिजनों ने आरोपी के पकड़ने पर पिटाई भी की है जिसको पुलिस ने बचाया है. फिलहाल अब सभी पहलुओं के राज का बाँदा पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
Tags: Banda transgression news, Banda News, Banda police, Big crime, Crime News, Crime quality of up
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 16:29 IST