Jhansi Medical College Fire: झांसी में घटनास्थल पर करते रहे ताला खुलने का इंतजार, प्रिंसिपल पर भड़की जांच टीम
घटना स्थल पर किंजल सिंह
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नीकू NICU वार्ड में शुक्रवार को हुए अग्निकांड में अब तक 12 बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है. इस मामले की जांच करने के लिए चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई चार सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल नीकू वार्ड के अलावा वार्ड नंबर 5 में भर्ती बच्चों के परिजनों के बयान दर्ज किये. यह जांच टीम सात दिनों में अपनी रिपोर्ट शासन को सौपेंगी.
10 मिनट तक इंतजार करती रही टीम
मेडिकल कॉलेज की स्थिति का अंदाजा जांच टीम को SNCU वार्ड के बाहर पहुंचते ही लग गया. टीम को वार्ड में प्रवेश करने के लिए 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. दरअसल, वार्ड को सील था और जांच टीम के आने पर चाभी नहीं मिल पाने के कारण लोग अंदर नहीं जा पाए. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह सेंगर चाबी के लिए कई लोगों को फोन लगाते रहे.
किंजल सिंह ने प्रिंसिपल को फटकारा
इस दौरान प्रिंसिपल के एक बयान पर किंजल सिंह भड़क भी गईं. किंजल सिंह ने पूछा की क्या आप जानते नहीं थे कि टीम आने वाली है. आपको तैयारी रखनी चाहिए थी. इस पर प्रिंसिपल बोले की मुझे लगा पहले आप बयान दर्ज करेंगी. इस पर किंजल सिंह ने बोला कि बिना निरीक्षण किए बयान कैसे दर्ज कर लूं. इसके बाद प्रिंसिपल कुछ बोल नहीं पाए.
Tags: Jhansi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 20:56 IST