हाइलाइट्स
तीन बार लगातार हार के बाद रोशन लाल चौधरी को बड़ी जीत मिली. बड़कागांव से कांग्रेस की अंबा प्रसाद को हराकर BJP विधायक बने. कांग्रेस की अंबा प्रसाद को 31, 000 से अधिक मतों से किया पराजित.
जावेद खान/रामगढ़. झारखंड विधानसभा चुनाव में रामगढ़ जिले के कांग्रेस ने अपनी परंपरागत बड़कागांव गंवा दी है. इस सीट पर लगातार तीन बार हारने वाले रोशन लाल चौधरी ने कांग्रेस की उम्मीदवार अंबा प्रसाद को बड़े अंतर से पराजित कर दिया और पिछली सभी पराजय का बदला ले लिया. लगातार हार के बाद भी रोशन लाल चौधरी ने हार नहीं मानी और इस बार उन्होंने आजसू को छोड़कर बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा और उन्हें इस बार के चुनाव में बड़ी सफलता मिली.
न्यूज 18 से बातचीत करते हुए बड़कागांव के निर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि तीन बार हार के बावजूद हुए जनता के हितों के लिए वहां पर खड़े रहे. अब वह बड़का गांव का क्षेत्र का समग्र विकास करेंगे. विस्थापन की समस्या वहां बड़ी समस्या है, इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का काम करेंगे. बता दें कि रोशन लाल चौधरी आजसू प्रमुख सुदेश महतो के सगे मौसी हैं, जबकि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के अपने बड़े भाई हैं.
जीत के बाद रोशन चौधरी का समर्थकों ने फूलमाला से भव्य स्वागत किया. बता दें कि पिछले 15 वर्षों से इस सीट पर कांग्रेस पार्टी का दबदबा था. पहले अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव उसके बाद उनकी मां निर्मला देवी और 2019 में अंबा प्रसाद यहां से विधायक चुनी गई थीं और तीनों बार बीजेपी के रोशन लाल चौधरी को साव परिवार से हार मिली थी.
Tags: Jharkhand Politics, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 19:12 IST