झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे धीर-धीरे सामने आ रहे हैं। राज्य में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली इंडिया गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। जेएमएम यहां 34 सीटों पर आगे चल रही तो गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस 17 सीटों पर आगे है। सहयोगी दल आरजेडी 4 सीटों पर आगे हैं। वहीं, लेफ्ट पार्टी सीपीआई (एमएल) (एल) ने राज्य की पहली सीट अपने नाम कर ली है।
बीजेपी प्रत्याशी को हराया
झारखंड की सिंदरी सीट पर सीपीआई (एमएल)(एल) ने बीजेपी प्रत्याशी को करारी शिकस्त दी है। इस सीट से सीपीआई (एमएल)(एल) के प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने बीजेपी प्रत्याशी को 3448 वोटों के अंतर हराया है। इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, चंद्रदेव महतो को इस चुनाव में कुल 105136 वोट हासिल हुए। उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी तारा देवी को 3448 वोटों के मार्जिन से हराया है। बता दें कि सीपीआई (एमएल)(एल) राज्य में इंडिया गठबंधन का हिस्सा है।
कौन हैं चंद्रदेव महतो?
बता दें कि माई नेता वेबसाइट के मुताबिक, विजयी प्रत्याशी चंद्रदेव महतो पहले सरकारी शिक्षक रह चुके हैं। उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी से पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री ली हुई है। वहीं, उन्होंने अपनी संपत्ति 1.75 लाख घोषित की हुई है। इन पर 2 क्रिमिनल केस भी दर्ज हैं।