/
/
/
Giridih News: झारखंड में मची लूट! हेमंत सरकार को हर दिन लाखों का नुकसान, अब लगा एक करोड़ का फाइन
एजाज अहमद/गिरिडीह: झारखंड में नई सरकार के गठन होते ही गिरिडीह जिले में पत्थरों के अवैध उत्खनन की फिर से शुरुआत होने लगी है. गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लताकी में पत्थर के दो अवैध खदान धड़ल्ले से चल रहे हैं, जहां रोजाना लगभग 50 हाईवा पत्थर अवैध रूप से हैवी ब्लास्टिंग के माध्यम से निकाला जा रहा है. इससे न सिर्फ सरकार को रोजाना लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है बल्कि खनिज संपदा की लूट हो रही है.
इसका नकारात्मक प्रभाव आने वाले समय में पर्यावरण पर दिखाई देगा, क्योंकि अवैध खदानों की वजह से अगल-बगल के गांव की जो जलस्तर है वह नीचे चला गया है. कुआं और चापाकल का पानी सूख रहा है जिससे हजारों ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. बताया गया कि यहां पर विजय राय का पत्थर खदान है जिस पर खनन विभाग ने चलान पूर्ण रूप से रोक दिया है. बावजूद बिना चालान के पत्थर निकाला जा रहा है.
खनन विभाग ने विजय राय पर पत्थरों के अवैध उत्खनन और चालान नहीं देने की वजह से एक करोड़ से अधिक का फाइन लगाया है. इसके बाद फाइन जमा नहीं करने की स्थिति में चलान रोक दिया गया है और यह मामला अब हाईकोर्ट में लंबित है. बावजूद रोजाना लाखों का पत्थर अवैध रूप से निकाला जा रहा है. इस प्रकार पत्थर माफियाओं के मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि कार्रवाई और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है.
बार-बार अल्टीमेटम के बावजूद पत्थर खदान अवैध रूप से धड़ल्ले से दिनदहाड़े पत्थर माफियाओं के द्वारा संचालित किया जा रहा है. इस मामले को लेकर माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार ने कहा कि लताकी में चल रहे विजय राय के पत्थर खदान की खनन विभाग के द्वारा मापी की गई थी, जिसमें पाया गया कि बिना चालान के बेहिसाब पत्थरों का अवैध उत्खनन हुआ जिसके आलोक में एक करोड़ से अधिक का फाइन मर गया था और चालान रोक दिया गया था.
बावजूद पत्थर का उत्खनन हो रहा है इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार के राजस्व की लूट के साथ-साथ खनिज संपदा बचाया जाएगा. आगे माइनिंग इंस्पेक्टर ने कहा कि गिरिडीह जिला खनन विभाग अवैध पत्थर उत्खनन को लेकर जीरो टॉलरेंस के आधार पर कार्य कर रही है. पत्थर माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा.
Tags: Bihar Jharkhand News, Giridih Police
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 14:53 IST