Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के अधीन आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर झारखंड के विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त कार्य को लेकर 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान 5 जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी, वहीं, 15 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी और 2 ट्रेनों को इनके निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से चलायी जाएगी. जबकि एक ट्रेन के परिचालन अवधि को कम करने का फैसला लिया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
(1) ट्रेन संख्या 13504/13503 (बर्धमान-हटिया-बर्धमान) मेमू एक्सप्रेस दिनांक :- 30.11.2024 से 05.12.2024 तक रद्द रहेंगी.
(2) ट्रेन संख्या 08641/08642 (आद्रा-बरकाखाना- आद्रा) मेमू दिनांक:-01.12.2024 से 05.12.2024 तक रद्द रहेंगी.
(3) ट्रेन संख्या 03597/03598 (रांची-आसनसोल-रांची) मेमू दिनांक:-01.12.2024 से 05.12.2024 तक रद्द रहेंगी.
(4) ट्रेन संख्या 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) पैसेंजर दिनांक:-01.12.2024 से 05.12.2024 तक रद्द रहेंगी.
(5) ट्रेन संख्या 18085/18086 (खडगपुर-रांची-खड़गपुर) मेमू एक्सप्रेस दिनांक:-01.12.2024 से 05.12.2024 तक रद्द रहेंगी.
शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड ट्रेन :-
(1) ट्रेन संख्या 18035/18036 (खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर ) एक्सप्रेस दिंनाक:- 01.12.2024 से 05.12.2024 तक आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेटेड/शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड होगा. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-हटिया-आद्रा के मध्य रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
(1) ट्रेन संख्या 13352 (अल्लापूजा -धनबाद ) एक्सप्रेस दिनांक- 29.11.2024 को मुरी-कोटशीला-बोकारो-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बारकाखना- चंद्रापुरा के रास्ते चलेगी.
(2) ट्रेन संख्या 20898/20897 (रांची-हावड़ा-रांची) वन्दे भारत एक्सप्रेस दिनांक- 01.12.2024, 04.12.2024 और 05.12.2024 तक मुरी-कोटशीला-पुरुलिया -चांडिल के बजाय मुरी-गुंडाबिहार – चांडिल के रास्ते चलेगी.
(3) ट्रेन संख्या 18628/18627 (रांची -हावड़ा-रांची) एक्सप्रेस दिनांक- 01.12.2024 को मुरी-कोटशीला-पुरुलिया-चांडिल के बजाय मुरी-गुंडाबिहार -चांडिल के रास्ते चलेगी.
(4) ट्रेन संख्या 12366 (रांची-पटना) जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक- 01.12.2024 को मुरी-कोटशीला-बोकारो -चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाखाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलेगी.
(5) ट्रेन संख्या 18428 (आनन्द विहार-पूरी) एक्सप्रेस दिनांक- 01.12.2024 तक राजाबेरा-बोकारो-कोटशीला- चांडिल के बजाय गोमो-अनारा पुरुलिया-चांडिल के रास्ते चलेगी.
(6) ट्रेन संख्या 13320 (रांची-दुमका) एक्सप्रेस दिनांक- 01.12.2024 से 03.12.2024 तक मुरी-कोटशीला -बोकारो-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाखाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलेगी.
(7) ट्रेन संख्या 12020 (रांची-हावड़ा) शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक- 03.12.2024 को मुरी-कोटशीला -बोकारो-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाखाना-चंद्रपुरा के रास्ते चलेगी.
(8) ट्रेन संख्या 13319 (दुमका-रांची) एक्सप्रेस दिनांक- 02.12.2024 से 05.12.2024 तक चंद्रपुरा-बोकारो-कोटशीला-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी.
(9) ट्रेन संख्या 12019 (हावड़ा-रांची) शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक- 02.12.2024 से 05.12.2024 तक चंद्रपुरा- बोकारो- कोटशीला-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी.
(10) ट्रेन संख्या 13351 (धनबाद-अल्लापुज़ा) एक्सप्रेस दिनांक- 02.12.2024 से 05.12.2024 तक चंद्रपुरा-बोकारो-कोटशीला-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी.
(11) ट्रेन संख्या 12818 (आनंद विहार-हटिया) एक्सप्रेस दिनांक- 02.12.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो-कोटशीला-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी.
(12) ट्रेन संख्या 12365 (पटना-रांची) जन शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक- 02.12.2024 से 05.12.2024 तक चंद्रपुरा-बोकारो-कोटशीला-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी.
(13) ट्रेन संख्या 22891/22892 (हावड़ा-रांची-हावड़ा) एक्सप्रेस दिनांक- 04.12.2024 से 05.12.2024 तक मुरी-कोटशीला-पुरुलिया -चांडिल के बजाय मुरी-गुंडाबिहार -चांडिल के रास्ते चलेगी.
(14) ट्रेन संख्या 18625 (पूर्णिया-हटिया ) एक्सप्रेस दिनांक-05.12.2024 तक चंद्रपुरा-बोकारो-कोटशीला -मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखना -मुरी के रास्ते चलेगी.
(15) ट्रेन संख्या 18603 (रांची-गोड्डा) एक्सप्रेस दिनांक-05.12.2024 तक मुरी-कोटशीला-बोकारो-चंद्रपुरा के बजाय मुरी-बरकाखना-चंद्रपुरा के रास्ते चलेगी.
पुनर्निधारित होकर चलेंगी 2 ट्रेनें
(1) ट्रेन संख्या 22823 (भूवनेश्वर- न्यू दिल्ली) तेजस राजधानी एक्सप्रेस दिंनाक:-05.12.2024 को भूवनेश्वर से 1 घंटे से पुनःनिर्धारित होंगी.
(2) ट्रेन संख्या 02831 (धनबाद-भूवनेश्वर) स्पेशल एक्सप्रेस दिंनाक:-05.12.2024 को धनबाद से 1 घंटे से पुनःनिर्धारित होंगी.
Tags: Indian Railways, Jharkhand news, Kodarma news, Local18, Train Cancelled
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 19:46 IST