झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों का बदला रूट, कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं...

4 days ago 2

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

झारखंड

/

Train Route Diverted: झारखंड से चलने वाली इन ट्रेनों का बदला रूट, कहीं आपकी गाड़ी भी तो नहीं... देखें लिस्ट

भारतीय ट्रेन की फाइल फोटोभारतीय ट्रेन की फाइल फोटो

Train Route Diverted: झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. यदी आप टाटानगर, हटिया या जसीडीह स्टेशन से आने वाले कुछ दिनों में ट्रेन पकड़ने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल, दक्षिण मध्य रेलवे में चल रहे विकास कार्यों की वजह से कुछ ट्रेनों का मार्ग अस्थायी रूप से बदला जा रहा है. रेलवे के इस फैसले से 7 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस संबंध में सूचना जारी कर जानकारी साझा की गई है.

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस, टाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस, हटिया-एसएमवीटी(बेंगलुरु) एक्सप्रेस, टाटानगर-एसएमवीटी(बेंगलुरु) एक्सप्रेस और हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन कुछ दिनों के लिए प्रभावित रहने वाला है.

इस तिथि को प्रभावित रहेगा परिचालन

  • ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलप्पुझा एक्सप्रेस 19, 23, 25 से 30 नवंबर 2024 को बदले मार्ग निदादावोलु – भीमावरम  टाउन – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 18111 टाटानगर – यशवंतपुर एक्सप्रेस 21 और 28 नवंबर 2024 को बदले मार्ग निदादावोलु – भीमावरम  टाउन – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 12376 जसीडीह – तांबरम एक्सप्रेस 20 और 27 नवंबर 2024 को बदले मार्ग निदादावोलु – भीमावरम  टाउन – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 18637 हटिया – एसएमवीटी (बेंगलुरु) एक्सप्रेस 23 और 30 नवंबर 2024 को बदले मार्ग निदादावोलु – भीमावरम  टाउन – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 12889 टाटानगर – एसएमवीटी (बेंगलुरु) एक्सप्रेस 22 और 29 नवंबर 2024 को बदले मार्ग निदादावोलु – भीमावरम  टाउन – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 22837 हटिया – एर्नाकुलम एक्सप्रेस 25 नवंबर 2024 को को बदले मार्ग निदादावोलु – भीमावरम  टाउन – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 12835 हटिया – एसएमवीटी (बेंगलुरु) एक्सप्रेस 19 और 26 नवंबर 2024 को बदले मार्ग निदादावोलु – भीमावरम  टाउन – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा के रास्ते चलेगी.

हेल्प लाइन नंबर पर करें संपर्क
रेलवे ने ट्रेन परिचालन में हुए इस बदलाव से यात्रियों को होनी वाली असुविधा के लिए खेद जताया है. वहीं, ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे के हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

Tags: Indian Railways, Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18, Train Route Divert

FIRST PUBLISHED :

November 19, 2024, 14:20 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article