Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 12, 2025, 20:21 IST
Indian Railways: धनबाद रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में कष्ठा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया ग...और पढ़ें
![झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, देखें लिस्ट झारखंड से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, देखें लिस्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4971225_cropped_11022025_193344_images_71_watermark_110220_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
भारतीय रेल की फाइल फोटो
हाइलाइट्स
- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव
- 12.02.25 से 21.02.25 तक कई ट्रेनें प्रभावित
- बनारस, प्रयागराज, दिल्ली, पुरी, हावड़ा की यात्रा होगी प्रभावित
कोडरमा. पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा प्रयागराज, वाराणसी, आसनसोल, पुरी, नई दिल्ली समेत अन्य स्टेशनों के लिए कोडरमा होकर चलने वाली करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के परिचालन अवधि में अस्थाई तौर पर अलग-अलग तिथि में बदलाव किया गया है. धनबाद रेल मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में कष्ठा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
• दिनांक 12.02.25 एवं 14.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को गया स्टेशन पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
• दिनांक 17.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को गोमोह -गया खंड में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
• दिनांक 18.02.25 ,19.02.25 एवं 20.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12801 पुरी नई दिल्ली एक्सप्रेस को गया स्टेशन पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
• दिनांक 12.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 08418 पुरी-कुंभ स्पेशल को पंडित दीन दयाल उपाध्याय -डेहरी ऑन सोन खंड में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
• दिनांक 15.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03031 हावड़ा-भिण्ड स्पेशल मानपुर स्टेशन पर 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
• दिनांक 18.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल धनबाद -गया खंड में 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
• दिनांक 18.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू धनबाद -गया खंड में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
• दिनांक 19.02.25 ,20.02.25 एवं 21.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी- आसनसोल मेमू पंडित दीन दयाल उपाध्याय -परैया स्टेशन के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
• दिनांक 22.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू पंडित दीन दयाल उपाध्याय -परैया स्टेशन के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
• दिनांक 18.02.25 ,19.02.25 एवं 20.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिली-पुरी एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय -अनुग्रह नारायण रोड के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
• दिनांक 21.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12802 नई दिली-पुरी एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय -अनुग्रह नारायण रोड के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
• दिनांक 18.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन गया स्टेशन पर किया जाएगा.
• दिनांक 18.02.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारम्भ गया स्टेशन से किया जाएगा.
Location :
Kodarma,Jharkhand
First Published :
February 12, 2025, 20:21 IST