नई दिल्ली. कल गुरुवार (28 नवंबर) को एक शेयर ने 1,562.85 रुपये पर क्लोजिंग दी थी, मगर शुक्रवार को यह 792.05 रुपये पर खुला. मतलब इस शेयर भाव आधा हो गया. लेकिन निवेशकों के लिए यह एक बुरी खबर नहीं थी, क्योंकि कंपनी ने अपने शेयर पर 1:1 का बोनस शेयर दिया है. ऐसे में अब जिनके पास 10 शेयर थे, उन्हें 10 और शेयर मिलेंगे. कुल मिलाकर उनके पास 20 शेयर हो जाएंगे और उनकी कुल खरीद वैल्यू लगभग वही रहेगी, जो पहले थे. ऐसा हुआ है रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर लिमिटेड (RPEL) के शेयर में.
RPEL के स्टॉक ने पिछले तीन वर्षों में 45 रुपये से बढ़कर 1,600 रुपये तक का सफर तय किया है, जोकि लगभग 3,500 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है. हालांकि, शुक्रवार को इसके भाव में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और इसने लगभग 10:34 बजे 741 रुपये का भाव भी छुआ.
कब खाते में आएंगे बोनस शेयर
कंपनी ने 30 नवंबर 2024 (शनिवार) को बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. हालांकि, ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर इसका असर शुक्रवार को ही दिखाई दिया. बोनस शेयर 2 दिसंबर 2024 (सोमवार) तक निवेशकों के डिमैट खाते में जमा हो जाएंगे और 3 दिसंबर 2024 (मंगलवार) से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
रेखा झुनझुनवाला, जो दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं, के पास कंपनी के 11,02,852 इक्विटी शेयर (4.80%) हैं. गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र तक उनकी हिस्सेदारी की कीमत 172.30 करोड़ रुपये थी. बोनस इश्यू के बाद, उनकी होल्डिंग शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी, लेकिन वैल्यू (थोड़े उतार-चढ़ाव के बाद) वही रहेगी.
राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर लिमिटेड मुख्य रूप से क्वार्ट्ज-आधारित रैमिंग मास, क्वार्ट्ज पाउडर और टंडिश बोर्ड का निर्माण करती है. यह उत्पाद ‘राघव’ ब्रांड के तहत बेचे जाते हैं और मुख्य रूप से स्टील उद्योग में फर्नेस रिफ्रैक्टरी लाइनिंग सामग्री के रूप में उपयोग किए जाते हैं.
बोनस शेयर क्यों देती हैं कंपनियां?
बोनस शेयर अतिरिक्त शेयर होते हैं, जो कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी लागत के देती हैं. कंपनियां आमतौर पर ऐसा निवेशकों का विश्वास बढ़ाने, लिक्विडिटी में सुधार करने, और रिटेल भागीदारी को बढ़ाने के लिए करती हैं. इससे शेयरधारकों की संख्या बढ़ती है, लेकिन कुल संपत्ति में वृद्धि नहीं होती, क्योंकि शेयर की कीमत उसी अनुपात में घट जाती है.े यह एक सकारात्मक संकेत होता है कि कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
Tags: Multibagger stock, Rakesh Jhunjhunwala, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 10:54 IST