एक दिन में टेकऑफ हुए 3100 प्लेन, 5 लाख पैसेंजर ने किया एयर ट्रैवल, फिर बेहद खास बन गई 17/11 की तारीख
/
/
/
एक दिन में टेकऑफ हुए 3100 प्लेन, 5 लाख पैसेंजर ने किया एयर ट्रैवल, फिर बेहद खास बन गई 17/11 की तारीख
Indian Aviation Achievements: इंडियन एविएशन के लिए 17 नवंबर 2024 की तारीख बेहद खास बन गई है. 17 नवंबर को ही इंडियन एविएशन ने एक ऐसी ऐतिहासिक उपलब्ध हासिल की है, जो वैश्विक विमानन परिदृश्य में भारत की बढ़ती मजबूती को दर्शाता है. दरअसल, 17 नवंबर को एक ही दिन में देश भर में 5 लाख 5 हजार 412 घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा पूरी की है. यह पहली बार है कि जब एक दिन में घरेलू यात्रियों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार किया है.
विमानन मंत्रालय के अनुसार, 17 नवंबर 2024 को कुल 3100 प्लेन टेकऑफ हुए और करीब पांच लाख पैसेंजर्स ने एयर ट्रैवल किया. उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘उड़ान-उड़े देश का आम नागरिक’ योजना आने के बाद एयर ट्रैवलर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. मंत्रालय के अनुसार, सरकार की पैसेंजर फ्रेंडली पॉलिसीज और किफायती किरायों ने इंडियन एविएशन सेक्टर में तेजी से विस्तार कर नए मुकाम तक पहुंचाया है.
इस उपलब्धि को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का कहना है कि इस संख्या से स्पष्ट है कि अब भारत में लोगों के लिए हवाई यात्रा अधिक सुलभ है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उड़ान जैसी योजनाओं के कारण संभव हुई है, जिसने हवाई यात्रा को लोगों के करीब लाने का काम किया है. उड़ान ने भारत के दूरदराज के इलाकों को ग्लोबल डेस्टिनेशन से जोड़ने का काम भी किया है.
Tags: Airport Diaries, Aviation News
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 06:42 IST