Indian Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जाएगी। पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर होगा। लेकिन पहले मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए हैं और गिल चोटिल हैं। ऐसे में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। अब सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। भारतीय टेस्ट स्क्वाड के ऐलान के वक्त यश दयाल नाम मेन और रिजर्व दोनों में ही नहीं था। लेकिन अब यश दयाल की रिजर्व में चोटिल खलील अहमद की जगह एंट्री हो गई है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में थे शामिल
यश दयाल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला था, लेकिन तब उन्हें एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। टी20 सीरीज खत्म होने का बाद वह भारत नहीं लौटे। बल्कि सीधे पर्थ पहुंच गए हैं। इससे पहले दयाल को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी, लेकिन उनका डेब्यू नहीं हो पाया था।
आईपीएल में किया दमदार प्रदर्शन
यश दयाल ने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था और उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था। उन्होंने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा, जिसका इनाम अब उन्हें मिला है। दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
भारत वापस लौटेंगे खलील अहमद
खलील अहमद को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी जिसके बाद उन्हें भारत वापस भेज दिया गया। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिए मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहिए। दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था। खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था। अभी यह तय नहीं है कि खलील आईपीएल नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
(Input: PTI)