वॉशिंगटन. अमेरिका के चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आधिकारिक तौर पर 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, लेकिन चुनाव में बहुमत मिलने के बाद से ही उन्होंने अपनी विदेश नीति को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसमें मिडिल-ईस्ट में इजरायल का हमास-हिजबुल्लाह के साथ जंग और रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता है. ट्रंप ने चुनावी कैम्पेन के दौरान कई बार इस बात को दोहराया भी था कि अगर जो बाइडन की जगह वह अमेरिका के राष्ट्रपति होते, तो गाजा और लेबनान में हमास-हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल की जंग शुरू ही नहीं होती. इतना नहीं नहीं, उन्होंने यह भी कहा था कि रूस और यूक्रेन के बीच जो संघर्ष चल रहा है, उसे भी वह खत्म कर देंगे.
अब जबकि डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना तय है, तो उन्होंने इसके लिए अपनी कोशिशें भी शुरू कर दी हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि गाजा में संघर्ष विराम समझौते पर बातचीत के लिए हमास तैयार हो गया है और उसने कहा है कि वह शनिवार को काहिरा में सीजफायर मीटिंग में हिस्सा जरूर लेगा. फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के एक प्रतिनिधि ने शुक्रवार को एएफपी को बताया, “गाजा पट्टी में युद्धविराम और कैदी समझौते के विचारों पर चर्चा करने के लिए हमास का एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र के अधिकारियों के साथ कई बैठकों के लिए काहिरा जा रहा है.” यह घटनाक्रम इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच अमेरिका-फ्रांस की मध्यस्थता में हुए युद्धविराम समझौते पर पहुंचने के कुछ दिनों बाद आया है.
पिछले हफ्ते इज़रायल-हिज़बुल्लाह संघर्षविराम समझौता लागू होने के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वॉशिंगटन अब तुर्की, मिस्र, कतर और इज़रायल के साथ गाज़ा में संघर्षविराम के लिए प्रयास करेगा. उन्होंने कहा था, “आने वाले दिनों में, संयुक्त राज्य अमेरिका तुर्की, मिस्र, कतर, इज़रायल और अन्य के साथ मिलकर गाज़ा में संघर्षविराम हासिल करने के लिए एक और प्रयास करेगा, जिसमें बंधकों की रिहाई और हमास के बिना युद्ध का अंत शामिल होगा.”
रूस-यूक्रेन जंग का अंत करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
दूसरी ओर, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने एक पोस्ट में दुनिया को बताया कि यूक्रेन युद्ध का अंत कैसे हो सकता है. और यह कहना कम होगा कि यह एक बड़ी कूटनीतिक मांग होने वाली है. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल चैनल पर लिखा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जनरल कीथ केलॉग को राष्ट्रपति के सहायक और यूक्रेन-रूस के लिए विशेष दूत के रूप में नॉमिनेट किया है. हम मिलकर ताकत के माध्यम से शांति सुनिश्चित करेंगे, और अमेरिका के साथ ही पूरी दुनिया को फिर से सुरक्षित बनाएंगे!” कीथ केलॉग को यूक्रेन के लिए अपने विशेष दूत के रूप में नियुक्त करके, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सामने सबसे कठिन विदेशी नीति मुद्दे के लिए एक बहुत ही विशिष्ट, पहले से घोषित योजना भी चुनी है.
Tags: Donald Trump, Israel Iran War, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 18:04 IST