ट्रेन में हत्या करने वाला सीरियल किलर, खंगाले गए 2000 सीसीटीवी फुटेज, 6 राज्यों की पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान

3 hours ago 1
Serial killer arrested in gujarat who committed murders in train 2000 CCTV footages were scanned pol- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

गुजरात में बीते दिनों 19 वर्षीय युवती के बलात्कार और हत्या के आरोपी राहुल करमवीर जाट की गिरफ्तारी हुई थी। इस गिरफ्तारी के बाद कुछ बेहद हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। गुजरात पुलिस अधिकारियों का दावा है कि संदिग्ध व्यक्ति कम से कम चार अतिरिक्त हत्याओं के साथ-साथ अन्य अपराधों से जुड़ा हुआ है, जो मुख्य रूप से एक महीने के भीतर कई राज्यों में ट्रेनों में हुए हैं। बता दें कि राहुल करमवीर जाट को 24 नवंबर को गुजरात के वलसाड में वापी रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 6 राज्यों के अधिकारियों की संयुक्त जांच की गई और गुजरात के कई जिलों में लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया। 

कैसे पकड़ा गया सीरियल किलर?

हरियाणा के रहने वाले 30 वर्षीय आरोपी को 24 नवंबर को कई राज्यों में बड़े पैमाने पर चलाए गए अभियान के बाद आरोपी को पकड़ा गया। वलसाड के पुलिस अधीक्षक करणराज वाघेला ने बताया कि सीरियल किलर को पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वह बांद्रा-भुज ट्रेन में यात्रा कर रहा था। बता दें कि पहली बार पुलिस को सफलता 14 नवंबर को वलसाड जिले के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की कथित हत्या और बलात्कार के बाद मिली। इसके बाद 2000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। 

खंगाले गए 2000 सीसीटीवी कैमरे

मृतक महिला की जब फॉरेंसिंक जांच की गई तो इस बात की पुष्टि हुई की उसका बलात्कार किया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने कई जांच दल बनाए और 2 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। आरोपी को रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा गया, उसने वही कपड़े पहने हुए थे, जो उस क्षेत्र में बरामद किए गए थे, जहां महिला का शव मिला था। जांचकर्ता ने संदिग्ध की पहचान वापी रेलवे स्टेशन पर उसके लंगडेपन से की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में रेलवे स्टेशन पर जाट को खौफनाक अपराध करने के बाद कुछ खाने का आनंद लेते हुए देखा गया। 

कई राज्यों की पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान

उसकी पहचान के बाद गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के पुलिस बलों को शामिल करते हुए एक संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। जांच में पता चला कि उसने कई राज्यों में हत्याएं की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल करमवीर जाट कक्षा 5 का ड्रॉपआउट है, उसने कई अपराध कथित तौर पर कबूल किए हैं। वलसाड पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, आरोपी ने 25 अक्तूबर को सिगरेट को लेकर हुए विवाद के बाद कर्नाटक में बेंगलुरू-मुर्देश्वर ट्रेन में एक साथी यात्री की हत्या कर दी थी। पश्चिम बंगाल में उसने 19 नवंबर को कटिहार एक्सप्रेस में एक 63 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर लूटपाट की। 

कई हत्याओं को दिया अंजाम

गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले उसने 24 नवंबर को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मैंगलोर स्पेशल एक्सप्रेस में एक महिाल की हत्या कर दी थी। वाघेला ने कहा कि अक्तूबर 2024 में उसने सोलापुर के पास पुणे-कन्याकुमारी ट्रेन में एक महिला यात्री का यौन उत्पीड़न किया और उसकी हत्या कर दी। इस मामले में जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की कार्यप्रणाली में अकेले यात्रियों को निशाना बनाना शामिल था, खासकर विकलांग डिब्बों और महिलाओं के डिब्बों में। 

Latest Crime News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article