कोटा. राजस्थान के कोटा ग्रामीण की कैथून से बड़ा मामला सामने आया है. जहां थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी का ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद किया है. आरोपी चंद्रप्रकाश कुम्हार और सरफुद्दीन कलंदर कैथून के बूटासिंह कॉलोनी के निवासी हैं. दरअसल आज से 14 दिन पहले ट्रैक्टर का मालिक गुस्से में थाने पहुंचा था जहां उसने पुलिस को बताया कि रात में कोई उसका ट्रैक्टर और ट्राली चोरी कर ले गया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ट्रैक्टर को बेचने की फिराक में थे इससे पहले पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि 2 नवंबर को फरियादी रमजानी अगवान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कोर्ट मोहल्ला कैथून से उनके घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर रात्रि को चोरी हो गया. ट्रैक्टर चोरी के इस मामले में पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की. तकनीकी संसाधनों की मदद से पुलिस की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं. कैथून थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
झांसी पहुंचते ही ब्रजेश पाठक के साथ हुआ कुछ ऐसा, भड़क गए डिप्टी सीएम, दिए एक्शन के आदेश
वहीं दूसरा मामला भी कैथून थाना का ही है. जहां पुलिस ने चोरी की वारदात का चंद घंटे में खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए सबमर्सिबल, मोटर पंखा, केबल सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए है. आरोपी अजय कुमार लश्करी, अनिल कुमार लश्करी, नरेंद्र उर्फ भूरिया और चंद्रप्रकाश लश्करी कैथून के परालिया की झोपड़ियां गांव के निवासी है.
इस मामले में 14 नवंबर को फरियादी हनुमान यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह जयपुर जिले का निवासी है और भारतमाला 8 लाइन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर सौर ऊर्जा सहित हार्वेस्टिंग के काम का ठेका ले रहा है. रात्रि के समय अज्ञात बदमाश फोरलेन पर हथियार के साथ आते हैं और पाइप, सोलर पैनल, पानी की मोटर, एचपी की केबल, रस्सा सहित अन्य सामान चुराने की वारदात को अंजाम देते हैं और कर्मचारी को धमकी देकर फरार हो जाते हैं.
शख्स के सिर पर था लाखों का कर्जा, अचानक रातोंरात हो गई पैसों की बारिश, भरोसा नहीं तो खुद देखलो
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी संसाधनों की मदद से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी हुए सबमार्सिबल, मोटर, पंखा केबल सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है.
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 23:52 IST